RRR Total Collection: RRR ने दूसरे दिन कितने पैसे कमाए, RRR का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बमफाड़
RRR Total Collection: फिल्म ने पहले ही दिन कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है
RRR Total Collection: एसएस राजामौली द्वारा निर्देश फिल्म RRR ने सिर्फ दो दिन में बमफाड़ कमाई की है. फिल्म अब इंडियन सिनेमा के इतिहास में पहले दिन सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। जहां पहले दिन RRR का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 240 करोड़ रहा वहीं दूसरे दिन कलेक्शन 340-50 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. फिल्म की अपार सफलता को देखते हुए यह कहना ग़लत नहीं होगा कि RRR का ऑल टाइम कलेक्शन 3 हज़ार करोड़ के ऊपर पहुंच सकता है।
निसंदेह यह फिल्म भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन फिल्म है, भयंकर ग्राफिक्स-VFX, उम्दा एक्टिंग और शानदार एक्शन इस फिल्म को पैसा वसूल बना देता है
RRR Total Collection Day 2
फिल्म की दूसरी दिन की कमाई पहले दिन के कॉलेक्शन से 23% ज़्यादा रही. जहां RRR का पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 240 करोड़ के करीब था वहीं दूसरे दिन कमाई 340 करोड़ तक पहुंच गई. रविवार के शोज़ में तीसरे दिन की कमाई 400 करोड़ भी पहुंच सकती है। फिल्म ने दूसरे दिन हिंदी में 26.5 तो तेलगु में 32 करोड़ और अन्य भाषाओं में 110 करोड़ की कमाई की है
RRR First Day Collection 240 करोड़
RRR Second Day Collection 340 करोड़
RRR Total Worldwide Collection 580 करोड़
RRR Third Day Collection: रविवार को फिल्म 400 करोड़ रुपए तक कमाई कर सकती है
कैसी है RRR
बहुत जबराट फिल्म है, इस फिल्म में कहीं भी बोरियत महसूस नहीं होती, दोस्ती, त्याग, प्यार, नफरत, और देश भक्ति पर आधारित इस फिल्म का कोई तोड़ नहीं है। इससे पहले बाहुबली फिल्म सीरीज ही थी जिसका सिक्का चलता था लेकिन अब RRR ने इसकी जगह लेली है. राजामौली ने अपनी ही फिल्म बाहुबली से भी अच्छी फिल्म बनाई है। इस फिल्म का हॉलीवुड की फिल्मों की तरह कमाई करना जायज है।