Penshan Yojna: बिना नौकरी वालो को भी मिलेगी अच्छी खासी पेंशन, जानिए कैसे?

जब तक शरीर चलता है तब तक पैसा कमाना आसान लगता है।

Update: 2021-12-06 13:11 GMT

Penshan Yojna: जब तक शरीर चलता है तब तक पैसा कमाना आसान लगता है। लेकिन जब तन घट जाय, काम करने की शक्ति कम हो जाये तो आमदनी के बारे में चिंता सताने लगती है। लोगो के सामने वह महीने का खर्च चला सके। ऐसी आमदनी केवल पेंशन से हो सकती है। लेकिन इस समस्या का भी समाधान मौजूद है। अब बुढापा आने से पहले यह तैयारी करें ले तो कोई परेशानी नही होगी। हम बात कर रहे हैं नेशनल पेंशन स्कीम के बारे में।

क्या है नेशनल पेंशन स्कीम

नेशनल पेंशन स्कीम बुढापे की लाठी बन चुकी है। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए नौकरी शुरू करते ही निवेश करना शुरू कर देना चाहिए। जिससे रिटायरमेंट की उम्र के समय आपके पास 34 लाख रुपए तक एकत्र हो जाते हैं। वही बताया गया है कि इस स्कीम में ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं होती है। अगर हर दिन 50 रुपए बचाए जायं तो बुढापे में अच्छा खासा पैसा जमा किया जा सकता है।

इतनी मिलती है ब्याज

जानकारी के अनुसार नेशनल पेंशन स्कीम में निवेश करने पर रिटर्न पर 9 से 12 प्रतिशत ब्याज दर मिलती है। इसमें निवेश शुरू करने की उम्र 25 वर्ष निर्धारित की गई हैं। जिसमें 1500 रूपये 35 वर्ष तक जमा करना होता है। 35 साल में कुल निवेश 6.30 लाख रुपये हो जाता है। जिसमें कुल ब्याज 27.9 लाख रूपये होती है। पेंशन के समय कुल जमाराशि 34.19 लाख रूपये हो जाती है।

बताया जाता है कि इस योजना की समयअवधि पूरा हो जाने के बाद रिटायरमेंट के उम्र में निवेश का 60 फीसदी हिस्सा निकाला जा सकता है। यानी आप रिटायरमेंट के समय 20.51 लाख रुपए की राशि निकाल सकते हैं।

वहीं शेष बची राशि का भुगतान पेंशन के रूप में किया जाता है। इसे एक साथ नही निकाला जा सकता है। 40 फीसदी राशि एन्युटी स्कीम में निवेश करनी होती है।

Tags:    

Similar News