Multibagger stock: Rama Phosphates स्टॉक ने 1 लाख को बनाया 1.81 करोड़

Multibagger stock इस साल शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव हुआ है।

Update: 2022-02-21 13:25 GMT

Multibagger stock इस साल शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव हुआ है। अंतिम कुछ हफ्ते से शेयर बाजार लगातार डाउन चल रहा है। इससे इन्वेस्टर्स को अच्छा-खासा नुकसान भी उठाना पड़ा है। लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी कुछ मल्टीबैगर स्टॉक ने बाजार में धूम मचा रखी है। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लाॅन्ग ट्रम इन्वेस्टर्स अधिकतर अभी भी फायदे में हैं। इसी क्रम में एक क्वालिटी स्टाॅक Rama Phosphates ने शानदार रिटर्न दिया है।

₹1 लाख को बना दिया 1.81 करोड़ रुपए

10 साल से यह स्टॉक ₹51 से उछलकर ₹360 के पार निकला है। इसने 610 फ़ीसदी की छलांग लगाई है। आज से लगभग 19 साल पहले 13 मार्च 2003 को यह स्टॉक बीएसई पर मात्र ₹2 का था और आज यह ₹360 से अधिक का है। बीते 19 साल में इस स्टॉक में करीब 18,000 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है।

अगर किसी ने 2023 में खरीदा और उसने धैर्य दिखाया तो उसे इस स्टॉक में आज शानदार मुनाफा दिया होगा।अगर शुरुआत में इन शेयरों में पैसा लगाने वाले इन्वेस्टर्स आज इस से मालामाल हो गए हैं। 19 साल पहले अगर किसी ने इस स्टॉक में 1लाख रुपए लगाया तो आज उसका पोर्टफोलियो 1.81 करोड़ रुपए का हो गया। जिसने 10 साल पहले ₹100000 लगाए होंगे, उनका इन्वेस्टमेंट ₹700000 से अधिक हो गया।

Rama Phosphates ने किया शानदार प्रदर्शन

पिछले एक महीने इस मल्टीबैगर स्टॉक को बिकवाली का सामना करना पड़ा। रामा फास्फेट एक समय ₹400 के करीब ट्रेंड कर रहा था, लेकिन अभी यह स्टॉक गिरकर ₹360 के आस-पास चल रहा है। इस पर बीते 1 महीने की अवधि में यह मल्टीबैगर स्टॉक करीब 10 फ़ीसदी गिर चुका है। लेकिन अगर इस स्टॉक के इतिहास पर नजर डालें तो बीते साल यानी 2021 में इस फ़र्टिलाइज़र कंपनी का स्टॉक करीब 235 फीसदी उछला था।

Rama Phosphates ने दिया शानदार रिटर्न

रामा फास्फेट खाद बनाने वाली एक कंपनी है जिसके स्टॉप लॉन्ग टर्म में लगातार शानदार रिटर्न दे रहे हैं। पिछले 6 महीने के दौरान इसका भाव सिर्फ 8 फ़ीसदी चढ़ा है लेकिन पिछले 1 साल में यह ₹108 से 235 फ़ीसदी उछलकर ₹360 के ऊपर ट्रेंड कर रहा है। इस स्टॉक का अंतिम 1 साल का रिकॉर्ड शानदार रहा है पिछले 5 साल का रिकॉर्ड देखें तो इस स्टॉक ने 76 रुपए से 400 तक का सफर तय किया है। इस दौरान स्टॉक का भाव करीब 380 फ़ीसदी ऊपर गया। इस स्टॉक ने जबरदस्त रिटर्न दिया।

Tags:    

Similar News