PNB Junior SF Account में 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को दी जा रही हैं कई तरह की सुविधाएं!

आइये जानते हैं PNB Junior SF Account के बारे में।

Update: 2022-01-06 06:22 GMT

पीएनबी 

PNB Junior SF Account In Hindi: अगर आपका बच्चा 10 साल से ज्यादा उम्र का है और आप उसका अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो परेशान होने की कोई बात नहीं है! अब पीएनबी जूनियर एस एफ अकाउंट आपके लिए बेहतरीन मौका लाया है, जिसके तहत आप अपने बच्चों, जिनकी उम्र 10 साल से ज्यादा है उनका अकाउंट खुलवा सकते हैं। यह खाता विशेषकर बच्चों के लिए ही बनाया गया है। क्या है इस अकाउंट में मिलने वाली सुविधाएं? और इस अकाPNB Junior SF Accountउंट की विशेषताएं चलिए जानते हैं;

अकाउंट को खुलवाने कि इलिजीबिलिटी?

खासतौर पर बच्चों के लिए डिजाइन किया गया यह अकाउंट बच्चों को बहुत सी सुविधा देता है। कोई बच्चा जिसकी उम्र 10 साल से अधिक है ये खाता खुलवा सकता है। इस अकाउंट को खुलवाने के लिए KYC करवाना बहुत जरूरी है और इसके साथ-साथ बच्चे का आईडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ भी होना चाहिए।

इसके अलावा खाते से संबंधित और भी महत्वपूर्ण जानकारी PNB की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है।

जानिए क्या है अकाउंट की खासियत?

● इस अकाउंट को बच्चों के लिए पेरेंट्स या फिर नेचुरल पेरेंट्स के द्वारा ही खोला जा सकता है।

● क्योंकि बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है तो इस खाते में मिनिमम बैलेंस की कोई सीमा नहीं निर्धारित की गई है।

● इस खाते की शुरुआत जीरो डिपाजिट से भी कर सकते हैं।

बच्चों को दी जाएंगी ये सुविधाएं

● PNB जूनियर SF खाता खुलवाने के बाद बैंक की तरफ से अकाउंट होल्डर को 50 पन्नों की चेक बुक भी दी जाएगी जिसकी वैधता 1 साल तक होगी।

● बच्चों को अकाउंट के साथ उनके स्कूल या कॉलेज के लिए फ्री डिमांड ड्राफ्ट भी दिया जाएगा।

● अकाउंट के अंतर्गत NEFT जैसे ट्रांजैक्शन की भी सुविधा दी गई है, बच्चे अपने अकाउंट से ₹10000 तक का मुफ्त ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

● अकाउंट खुलवाने पर रुपे कार्ड बैंक की तरफ से प्रोवाइड कराया जाएगा जिसमें हर दिन ₹5000 की निकासी की जा सकती है।

है ना बच्चों के लिए पीएनबी की तरफ से नए साल का तोहफा! खाता खुलवाने से पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर सारी डिटेल्स एक बार फिर से चेक कर ले। जिससे आपको किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

Tags:    

Similar News