Inox Green Energy Services IPO News In Hindi: आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेस आईपीओ के बारे में सब कुछ जानें
Inox Green Energy Services IPO News In Hindi: Inox Green Energy IPO 11 नवंबर को लॉन्च होने वाला है
Inox Green Energy Services IPO In Hindi: विंड पॉवर ऑपरेशन और मेंटेंनेस का काम करने वाली कंपनी Inox Green Energy Services कंपनी अपना IPO लेकर आने वाली है. एनर्जी सेक्टर में इन्वेस्ट करने वाले निवेशकों के लिए Inox Green Energy IPO में इन्वेस्ट करने का सुनहरा मौका है. आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेस इसी महीने अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली है.
आइनॉक्स कंपनी अपने आईपीओ को रिटेल इन्वेस्टर के लिए 11 नवंबर को लॉन्च करेगी और 15 नवंबर के दिन आईपीओ क्लोज़ हो जाएगा। कंपनी को इस आईपीओ के जरिये टोटल 740 करोड़ रुपए जुटाने हैं.
Inox Green Energy IPO News In Hindi:
- Inox Green Energy IPO Anchor Book Date: 10 नवंबर 2022
- Inox Green Energy IPO Launch Date: 11 नवंबर 2022
- Inox Green Energy IPO Closing Date: 15 नवंबर 2022
- Inox Green Energy IPO Issue Size: आइनॉक्स कंपनी का आईपीओ का इश्यू साइज़ 740 करोड़ रुपए का है
- Inox Green Energy IPO Price Band: कंपनी इसके बारे में अगले हफ्ते तक बताएगी
- Inox Green Energy Services IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 75% हौर हाई नेटवर्थ वाले इन्वेस्टर्स के लिए 15% और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 10% का ऑफर सुरक्षित रखा है.
आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी आईपीओ
Inox Green Energy Services IPO लेकर आ रही है. यह कंपनी Inox Wind (विंड टर्बाइन जनरेटर बनाने वाली कंपनी) की पेरेंट कंपनी है. आइनॉक्स GFL Group का एक पार्ट है. वर्तमान में Inox Wind में Inox Green Energy Services की 93.84 हिस्सेदारी है.
Inox Green IPO साल 2022 का 30वां IPO होगा, नवंबर महीने की बात करें तो अबतक Fusion Micro Finance, Global Health के साथ Bikaji Foods International और Archean Chemical Industries ने अपना IPO लॉन्च किया है.