Indian Rupees vs Dollar: धड़ाम से गिरी रुपए की वेल्यू, 20 महीने में सबसे बड़ी गिरावट

Indian Rupees vs Dollar: आज डॉलर की तुलना में रूपया 76.28 हो गया है, ऐसा अनुमान है कि दिसंबर के अंत में रूपया और टूटेगा

Update: 2021-12-16 10:49 GMT

Indian Rupees vs Dollar: रुपया एक बार फिर अपने निचले स्तर में पहुंच गया है। इस बार तो गिरावट बहुत भारी हुई है, पिछले 20 महीने के रिकॉर्ड में यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है, अमेरकी डॉलर की तुलना में रुपये की वेल्यू 76.28 रुपए प्रति डॉलर हो गई है। ऐसा अनुमान है कि दिसंबर के अंत तक गिरावट ज़ारी रहेगी। 

एक जमाना था जब 1 रुपए की वेल्यू 13 डॉलर होती थी और आज हालात ऐसे हैं कि 76.28 रुपए का एक डॉलर हो गया है। खैर वर्तमान की बात करें तो बुधवार को रुपए की कीमत 40 पैसे और कमजोर हो गई और 20 महीने के निचले स्तर पर अपना रुपैया पहुंच गया है। इससे पहले रुपए अप्रेल 2020 में इसी स्तर में पंहुचा था 

नुकसान नहीं फायदा है 

ऐसा अनुमान है कि रुपए की वेल्यू दिसंबर के एन्ड तक 2 पैसे और कम हो जाएगी। और इसकी वेल्यू 76.30 हो सकती है। उधर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) रुपए की गिरती कीमत पर कोई कदम ना उठाने की सोच रहा है। क्योंकि इससे भारतीय निर्यातकों को मुनाफा होगा। 

आप सोच रहे होंगे की रुपए की वेल्यू गिरने से फायदा क्यों होगा तो समझिये कि मुनाफा कुछ इस तरह से होगा कि इन्वेस्टर्स को डॉलर में पेमेंट मिलेगा और उसके सामने यहां पर ज्यादा रुपया मिलेगा। सरकार लगातार मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को विशेष इंसेंटिव दे रही है और इसलिए निर्यातकों को रुपया के गिरने का फायदा होगा। 

कोई टेंशन लेने वाली बात नहीं 

हालांकि RBI के लिए डॉलर की तुलना में रुपया का 76 या 76.50 तक हो जाना कोई टेंशन वाली बात नहीं है। क्योंकि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की रेंज में ही है। यहीवजह है कि वह इस पर कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। अगर रुपया में इससे ज्यादा गिरावट आती है तो वह इसे रोकने के लिए कोई कदम उठा सकता है। कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities)  ने पिछले हफ्ते कहा था कि रिजर्व बैंक के कदम पर ट्रेडर्स नज़र बनाए रखेंगे। 




Tags:    

Similar News