मात्र 19 वर्ष में इस लड़के ने 5 महीने में खड़ी कर दी 4300 करोड़ की कंपनी

जेप्टो मात्र 5 महीने में ही यह स्टार्टअप कंपनी 4300 करोड़ की कंपनी बन गई।;

Update: 2021-12-23 20:30 GMT

Business: कहते हैं अगर दोस्त सच्चा हो और अच्छा हो तो सफलता आपके कदम चूमने से पीछे नहीं हटती। कुछ इसी तरह के दोस्त हैं आदित्य पलिचा और कैवल्य वोहरा, जिनकी दोस्ती ने सफलता के झंडे गाड़ दिए. अगर आपने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) बारे में सुना हो तो आप जानते ही होंगे कि हर एक विद्यार्थी का सपना होता है इस युनिवर्सिटी में पढ़ाई करना। लेकिन आदित्य पलीचा का सपना तो कुछ और ही था, और अपने सपने को पूरा करने के लिए आदित्य ने स्टैनफोर्ड युनिवर्सिटी की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। आदित्य ने अपने दोस्त कैवल्य के साथ व्यापार करने का इरादा बनाया। दोनों ने इंस्टेंट ग्रॉसरी डिलीवरी (Instant Grocery Delivery) के लिए स्टार्टअप कंपनी जेप्टो स्थापित की और दोनों को इतनी सफलता मिली की मात्र 5 महीने में ही यह स्टार्टअप कंपनी 4300 करोड़ की कंपनी बन गई।

ये इन्वेस्टर्स करते हैं जेप्टो कम्पनी पर भरोसा (These investors trust Zepto company)

इस कम्पनी (Company) को ताजा राउंड में वाई कम्बिनेटर के कंटीन्यूटी की तरफ से फंड तो हासिल ही हुआ इसके साथ साथ नेक्सस वेंचर्स पार्टनर, ग्लेड ब्रुक कैपिटल पार्टनर्स से इन्वेस्टमेंट भी मिला है। लैची ग्रूम जैसी दिग्गज कंपनी भी जेप्टो (Zepto) में पैसा लगा चुकी हैं।

मात्र डेढ़ महीने में हुआ इतना मुनाफा (Profit made in just one and a half months)

ताजा फंडिंग की बात करें तो जेप्टो को लगभग 4300 करोड़ रुपए की वैल्यूएशन मिली है। मात्र डेढ़ माह में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना कोई मामूली बात नहीं। इससे पूर्व जेप्टो की वैल्यू 225 मिलियन डॉलर थी।

क्या है कंपनी की खासियत (What is the specialty of the company)

जेप्टो कंपनी (zepto company) मात्र 10 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवर करती है। इस कंपनी ने अपनी शुरुआत इस साल मुंबई से की और अब यह है दिल्ली, गुरुग्राम, चेन्नई में भी अपनी सर्विसेज दे रही है। ऐसा अनुमान है कि आने वाले समय में कंपनी पुणे, कोलकाता, हैदराबाद जैसे शहरों में भी अपना ऑपरेशन शुरू करने वाली है। वेयरहाउस की बात करें तो कंपनी के पास अभी तक 100 माइक्रो वेयरहाउस है। इस समय कंपनी की तरफ से राशन का सामान, स्नेक्स, पर्सनल केयर जैसे सेगमेंट में 2500 से ज्यादा सामानों की डिलीवरी की जा रही है।

ऐसा अनुमान है कि आने वाले समय में यह कंपनी (Company) मुकाबला करेगी ग्रोफर्स और डूंजो जैसी कंपनियों (Grofers and Dunzo Companies) से। ज्ञात हो कि ग्रोफर्स ने हाल ही में अपने ब्रांड का नाम बदलकर ब्लिंकइट (Blinkit) कर दिया है।

Tags:    

Similar News