Google पर लगा 32,000 करोड़ का जुर्माना, भारत भी उठा सकता है सख्त कदम
Google fined 32,000 crore: यूरोपीय यूनियन ने Google कंपनी पर 32,000 करोड़ का जुर्माना ठोंका है
Google fined 32,000 crore: यूरोपीय यूनियन (EU) ने Google पर 4.1 बिलियन डॉलर यानी तकरीबन 32 हज़ार करोड़ रुपए का जुर्माना ठोंका है. EU ने Google को एंटीट्रस्ट फ़ाईन लगाया है. मतलब यूरोपीय देशों के अनुसार गूगल ने उनके साथ धोखाधड़ी की है. बता दें कि भारत भी बहुत जल्द गूगल की मोनोपोली को लेकर सख्त कदम उठा सकता है.
EU ने Google पर अपनी मोनोपोली का स्तेमाल करते हुए कॉम्पिटिशन को खत्म करने के आरोप लगाए हैं. EU देशों के कोर्ट ने माना है कि गूगल ने यूनियन का एंटीट्रस्ट कानून तोडा है. और गूगल ने ऐसा सिर्फ अपनी लीडरशिप को मजबूत करने और एंड्रॉइड स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी और मार्केट को डोमिनेट किया है.
भारत भी एंटीट्रस्ट के तहत एक्शन ले सकता है
भारत भी गूगल की मोनोपोली को लेकर एंटीट्रस्ट नियम के खिलाफ जाने के लिए कड़ा एक्शन ले सकता है. इससे गूगल के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. क्योंकि गूगल बाकी देशों में केस हार राह है और भारत इंटरनेट यूसेज का सबसे बड़ा मार्केट है. भारत में CCI और MEITY के नेतृत्व में गूगल और ऐसी टेक कंपनियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकते हैं. भारत की पार्लियामेंट्री कमेटी भी इस मामले को देख रही है
गूगल के खिलाफ CCI में शिकायत
भारत सरकार के तहत एंटीट्रस्ट वाचडॉग, भारतीय प्रतिस्पर्धा समिति (CCI) भी DNPA (डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन) की तरह से गूगल की खिलाफ की गई शिकायत पर एक्शन लेने की तैयारी कर रही है. याचिका में कहा गया है कि गूगल न्यूज़ पब्लिश करने वाले के साथ विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू को सही मात्रा में शेयर नहीं करता है. याचिका में रेवेन्यू को बढ़ाने की मांग की गई है.