Gold Price Today: गोल्ड की कीमत ऑल टाइम हाई, एक तोला सोना 57,362 रुपए का, यह बढ़कर 64 हज़ार तक जा सकता है

Gold Price Today: सोना इस साल दोबारा अपने ऑल टाइम हाई रेट में पंहुचा है, एक्सपर्ट्स कहते हैं कि गोल्ड की कीमत 64 हज़ार प्रति 10 ग्राम तक जाएगी

Update: 2023-01-24 13:30 GMT

Gold Price Today: सोना यानी गोल्ड में निवेश करने वालों की चांदी हो गई है. मंगलवार को गोल्ड प्राइज़ दोबारा अपने ऑल टाइम हाई में पहुंच गईं. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 24 जनवरी को सर्राफा बाजार में सोना 312 रुपए महंगा होकर 57 हजार 362 रुपए पर पहुंच गया है. यह अबतक की सबसे ऊंची कीमत है. इससे पहले अगस्त 2020 में गोल्ड की कीमत 56,200 रुपए प्रति तोला हुई थी. गोल्ड इन्वेस्टर्स की माने तो इस साल सोने की कीमत रिकॉर्ड तोड़ते हुए 60 हज़ार प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है

बता दें कि सोमवार 9 जनवरी को 24 कैरेट सोने की कीमत 56,336 रुपए, 23 कैरेट के गोल्ड प्राइज़ 56,110 रुपए, 22 कैरेट सोने की कीमत 51,604 और 18 कैरेट गोल्ड 42,252 रुपए तक पहुंच गई थी. वहीं चांदी की कीमत 69,074 रुपए प्रति किलो हो गई थी. जबकि 24 जनवरी के ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि सर्राफा बाजार में सोना 312 रुपए महंगा होकर 57 हजार 362 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 24 कैरेट सोने की कीमत 57,362 रुपए प्रति तोला, 23 कैरेट 57,132 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड 52,544 रुपए प्रति तोला हो गई है. जबकि 18 कैरेट गोल्ड 43,022 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. 

क्या गोल्ड में निवेश करने का सही मौका है

आर्थिक अनिश्चितता के बीच RBI जैसे दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने अपना सोने का भंडार बढ़ाया है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, केंद्रीय बैंकों की तरफ सोने की खरीदारी बढ़ना इन्वेस्टमेंट के नजरिये से एक सकारात्मक संकेत है। इससे सोने की बढ़ती कीमतों को सपोर्ट मिलेगा। केडिया ने कहा कि 2023 में सोना 64,000 रुपए तक पहुंच सकता है। ऐसे में यह इन्वेस्टमेंट का सही समय हो सकता है.

आज़ादी के वक़्त 88 रुपए में मिलता था एक तोला सोना

बीते 75 साल में गोल्ड की कीमत तेज़ी से बढ़ी है. 1947 में जब देश आजाद हुआ था तब एक तोला सोना खरीदने के लिए सिर्फ 88.62 रुपए चुकाने पड़ते थे. और आज 10 ग्राम सोना 56 हज़ार के पार जा चुका है. यानी इन 75 साल में गोल्ड की कीमत 631 गुना यानी 36198% बढ़ी है. वहीं 1947 में एक किलो चांदी 107 रुपए में मिल जाती थी. जो आज 69,074 रुपए प्रति किलो मिलती है. 

Similar News