Elon Musk ने Twitter से 50% स्टाफ को नौकरी से निकाला! कहा- रोज 33 करोड़ का नुकसान हो रहा
Elon Musk fired 50% of his staff from Twitter: Twitter India के पूरे स्टाफ को नौकरी से बाहर कर दिया गया है
Elon Musk fired 50% of his staff from Twitter: Twitter का मालिक बनने के बाद Elon Musk ने 50% स्टाफ को नौकरी से बाहर कर दिया है. Twitter India के लगभग पूरे स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया गया है. दुनियाभर में अब एलन मस्क के खिलाफ लोग आवाज उठा रहे हैं. पहले ब्ल्यू टिक के लिए 8 डॉलर का भुगतान और अब हज़ारों लोगों को एक साथ नौकरी से निकाल देने का निर्णय एलन मस्क की इमेज को खराब कर रहा है. लेकिन मस्क ने साफ़ कह दिया है कि चाहे जितनी बुराई कर लो मैं वही करूंगा जो मुझे ठीक लगेगा।
Elon Musk ने दुनियाभर में काम कर रहे ट्विटर के 7500 कर्मचारियों को नौकरी से एक झटके में निकाल दिया है. भारत में ट्विटर इंडिया के 200 से ज़्यादा कर्मचारी थे जिन्हे एलन मस्क ने बाहर का रास्ता दिखाया है. मस्क ने इंडिया में मार्केटिंग और कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के पूरे स्टाफ को नौकरी से बाहर कर दिया है.
मस्क ने ऐसा क्यों किया
हर तरफ मस्क के खिलाफ बातें शुरू हो गई हैं. इस बीच Elon Musk ने ट्वीट करते हुए सफाई दी है- मस्क ने कहा कि ट्विटर को हर महीने 40 लाख डॉलर यानी 33 करोड़ रुपए का लॉस हो रहा है. ऐसे में कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के अलावा हमारे पास दूसरा कोई ऑप्शन नहीं है. हालाँकि मस्क ने जिन भारतीय कर्मचारियों को नौकरी से बाहर किया है उन्हें अगले 3 महीने का सेवरेंस दिया गया है जो कानूनी तौर पर दिए जाने वाली राशि से 50% ज़्यादा है.
मेल कर कहा- ऑफिस आने से पहले ये चेक करो
जिन लोगों को नौकरी से बाहर निकाला गया है उन्हें मेल किया गया, जिसमे लिखा था कि इससे पहले आप काम के लिए अपने दफ्तर जाएं ये चेक कर लें कि आप नौकरी में हैं या नहीं? इसी तरह 7500 लोगों को मेल भेजकर नौकरी से बेदखल कर दिया गया.