Cryptocurrency Bill: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्रिप्टो बिल को लेकर क्या कहा

Cryptocurrency Bill: केंद्र सरकार शीत कालीन सत्र में क्रिप्टो विधेयक लेकर आने वाली है, जिसको लेकर इन्वेस्टर्स चिंता में हैं

Update: 2021-12-05 11:57 GMT

Cryptocurrency Bill: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्रिप्टो बिल को लेकर एक बयान दिया है, गौरतलब है कि सरकार जल्द ही शीत कालीन सत्र में क्रिप्टोकरेंसी बिल लेकर आने  वाली है जिसपर ही देश में क्रिप्टो का भविष्य निर्भर करता है।

क्रिप्टोकरेंसी बिल की आशंकाओं के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार नए बिल पर काम कर रही है. क्रिप्टोकरेंसी बिल पर सवाल पूछे जाने पर वित्तमंत्री ने कहा कि वो अभी ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहतीं, 'हम एक बिल लाएंगे, फिर उसके बाद चर्चा कर सकते हैं

क्या कहा निर्मला सीतारमण ने 

भारत में Cryptocurrency पर बैन लगाए जाने की आशंकाओं के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार नए बिल पर काम कर रही है. वित्त मंत्री ने कहा कि 'क्रिप्टोकरेंसी मार्केट आज के वक्त में देश में काफी बढ़ चुका है, हमारी इसपर विस्तृत चर्चा हुई है, अभी हमें क्रिप्टोकरेंसी बिल का इंतजार करना चाहिए.' उन्होंने यह भी कहा कि क्रिप्टोकरेंसी के गलत हाथों में जाने के खतरों पर भी सरकार की नजर है. क्रिप्टोकरेंसी बिल पर सवाल पूछे जाने पर वित्तमंत्री ने कहा कि वो अभी ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहतीं, 'हम एक बिल लाएंगे, फिर उसके बाद चर्चा कर सकते हैं.' वित्तमंत्री ने यह भी बताया कि हालांकि, सरकार ने डिजिटल करेंसी के विज्ञापनों को रोकने का कोई फैसला नहीं लिया है.

क्रिप्टो बैन होगा? 

केंद्र सरकार हो या किसी भी देश की सरकार क्रिप्टो किसी भी देश की सरकार या बैंकों के अधीन नहीं है, ऐसे में कोई भी सरकार चाह क्र भी इसे बैन नहीं कर सकती हां लेकिन वह क्रिप्टो को अपने देश में एक मुद्रा के रूप में पहचान ज़रूर दे सकती है। हालांकि भारत सरकार क्रिप्टो को अन्य विकसित देशों की तर्ज पर एक असली मुद्रा के रूप में पहचान नहीं देगी। बल्कि ऐसी संभावनाएं हैं की सरकार क्रिप्टो को एक मुर्दा ना मान कर सिर्फ एक असेट मानेगी। हालांकि क्रिप्टो को लेकर सरकार क्या बिल लाएगी और देश में क्रिप्टो करेंसी का क्या भविष्य होगा यह बिल आने के बाद ही पता चल पाएगा 


Tags:    

Similar News