Bill Gates ने कहा- मैं अपनी पूरी संपत्ति दान कर दूंगा और अमीरों की लिस्ट से बाहर हो जाऊंगा

Bill Gates will donate All Of His Wealth: माइक्रो सॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स अपनी पूरी संपत्ति दान करने की बात कह रहे हैं. वो दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं

Update: 2022-07-15 10:35 GMT

Bill Gates will donate All Of His Wealth: माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर और दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स अपनी पूरी दौलत दान करने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा है कि "I Will Donate Virtually All Of My Wealth & Drop Off From World's Richest List" मतलब मैं अपनी पूरी संपत्ति दान कर दूंगा और दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट से निकल जाऊंगा। 

बता दें कि बिल गेट्स एक ज़माने में दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति थे, हर आदमी के मुँह में सिर्फ बिल गेट्स का नाम होता था. और अब अरबों डॉलर की कमाई कर चुके बिल गेट्स अपनी पूरी दौलत दान करने की तैयारी कर रहे हैं. बिल गेट्स ने हाल ही में कहा था कि वो 20 बिलियन डॉलर परोपकारी कोष, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को दान कर देंगे। 


बिल गेट्स अपनी पूरी संपत्ति दान कर देंगे 

Bill Gates will donate All Of His Wealth: कुछ दिन पहले बिल गेट्स ने यह कहते हुए ट्वीट किया था, "मेरा दायित्व है कि मैं अपने संसाधनों को समाज को इस तरह लौटाऊं कि दुख को कम करने और जीवन को बेहतर बनाने के लिए सबसे अधिक प्रभाव पड़े। और मुझे आशा है कि महान धन और विशेषाधिकार के पदों पर अन्य लोग भी इस क्षण में कदम बढ़ाएंगे।"

उन्होंने यह भी ट्वीट किया, "जैसा कि मैं भविष्य की ओर देखता हूं, मेरी योजना लगभग अपनी सारी संपत्ति फाउंडेशन को देने की है। मैं दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची से नीचे और अंत में हट जाऊंगा। 

बिल गेट्स ने हाल ही में यह भी कहा था कि हाल ही में महामारी, यूक्रेन और जलवायु संकट सहित "वैश्विक झटके" के कारण उनकी नींव अपने खर्च को  6 बिलियन डॉलर प्रति वर्ष से 2026 तक 9 बिलियन डॉलर तक बढ़ा देगी। 

बिल गेट्स के पास कितना पैसा है 

Bill Gates Wealth 2022: बिल गेट्स दुनिया के चौथे नंबर के सबसे अमीर आदमी हैं. उनके पास वर्तमान में 113 बिलियन डॉलर की संपत्ति है तलब 9,02,51,29,200.00 रुपए 

Similar News