SBI ग्राहकों को बड़ा तोहफा, अब YONO App से फ्री में भरे ITR, जानिए कैसे?

ITR अब YONO App के जरिए भरा जा सकता है.

Update: 2021-11-09 11:30 GMT

SBI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. एसबीआई (SBI) के 45 करोड़ से ज्यादा ग्राहक है. ग्राहकों की सुविधा के लिए एसबीआई बैंक के पास खुद का बैंकिंग ऐप भी मौजूद हैं. एसबीआई ने खुद का ऐप बना रखा है जिसका नाम है SBI YONO App. बता दे की इस ऐप के जरिए आप खुद का ITR फाइल कर सकते है. 

जानकारी के मुताबिक YONO App पर Tax2Win नामक एक टूल है जिसके जरिये आप इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते हैं. एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को ट्वीट कर जानकारी दी की अगर आप ITR रिटर्न भरना चाहते हो तो Tax2Win के जरिए मुफ्त में ऐसा कर सकते हैं. 

ये है कागजात 

1. पैन कार्ड

2. आधार कार्ड

3. फॉर्म-16

4. टैक्स डिडक्शन डिटेल्स

5. इंटरेस्ट इनकम सर्टिफिकेट्स

6. इन्वेस्टमेंट प्रूफ्स फोर टैक्स सेविंग्स

ऐप से आइटीआर (ITR) भरने का ये है तरीका 

1. सबसे पहले ग्राहकों को SBI YONO App पर लॉग इन करना होगा.

2. उसके बाद ग्राहकों को "Shops And Order" का विकल्प चुनना होगा.

3. उसके बाद ग्राहक को "Tax and Investment" का विकल्प दिखाई देगा उस पर उन्हें क्लिक कर देना है.

4. फिर ग्राहक को "Tax2Win" का चुनाव करना होगा जिसके बाद आप ITR आसानी से भर सकेंगे.


Tags:    

Similar News