Antim Box Office Collection: अंतिम की कमाई ने किया सबको हैरान, 1 सप्ताह के अंदर कमा डाले इतने रूपए
फिल्म अंतिम ने (Antim Box Office Collection) शानदार शुरुआत की है.;
antim
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दंबग खान कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'अंतिम' ने शानदार शुरुआत की है. बता दे की फिल्म अंतिम के साथ सत्यमेव जयते 2 रिलीज की गई थी. लेकिन अंतिम के आगे सत्यमेव जयते 2 फीकी नजर आ रही है. जानकारी के मुताबिक अंतिम ने 6 दिन में लगभग 26 करोड़ की कमाई कर डाली. जो एक शानदार रिकॉर्ड है.
माना जा रहा है की इस सप्ताह अंतिम 29 करोड़ के आकड़े को पार कर लेगी. सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म का बजट 35 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. वही अनुमान के अनुसार ये फिल्म 100 करोड़ रूपए से ज्यादा की कमाई कर सकती है. फिल्म कम बजट में बनाई गई है तो शानदार कमाई आराम से कर सकती है.
फिल्म ने शुक्रवार को 5.03 करोड़ रुपये, शनिवार को 6.03 करोड़ रुपये, रविवार को 7.55 करोड़ रुपये, सोमवार को 3.24 करोड़ रुपये की कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक फिल्म ने मंगलवार को 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की है.
अहान शेट्टी की तड़प होने जा रही है रिलीज
अंतिम को टक्कर देने के लिए सुनीत शेट्टी के बेटे अहान की फिल्म 'तड़प' (Tadap) शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है. बताया जा रहा है की ये फिल्म शानदार स्टोरी के साथ रिलीज की जा रही है. फिल्म में अहान के साथ तारा सुतारिया भी नजर आएँगी.