अमेज़न के फाउंडर जेफ़ बेजोस अपनी आधी से ज़्यादा संपत्ति दान देने वाले हैं, रकम को आप ठीक से गिन नहीं पाएगें

Jeff Bezos to Give Most of His Money to Charity: जेफ़ बेजोस 124 बिलियन डॉलर दान में देने वाले हैं (Jeff Bezos to donate $124 billion)

Update: 2022-11-15 09:19 GMT

Jeff Bezos to donate $124 billion: दुनिया के चौथे सबसे धनि व्यक्ति और अमेज़न के फाउंडर जेफ़ बेजोस (Jeff Bezos) अपनी संपत्ति का आधे से ज़्यादा हिस्सा दान में (Jeff Bezos to Give Most of His Money to Charity) देने वाले है.  उन्होंने ने घोषणा की है कि वह 124 बिलियन डॉलर दान कर देंगे। इंडियन रुपए में यह अमाउंट इतना है जितना आप गिनने लगेंगे तो सिर दुखने लगेगा। 

CNN को दिए इंटरव्यू में Jeff Bezos ने कहा था कि वो अपनी ज़्यादातर संपत्ति को दान करना चाहते हैं. ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके, क्लाइमेट चेंज में इस्तेमाल हो सके. उन्होंने कहा इस दुनिया में हमारे सामने बहुत बड़ी समस्या है. जिस हम सब साथ मिलकर ही हल कर सकते हैं. 

जेफ़ बेजोस कितना पैसा दान कर रहे 

How Much Money Jeff Bezos Donating: Wall Street Journal के मुताबिक जेफ़ बेजोस कहते हैं कि 'अर्थव्यवस्था इस समय पटरी से उतरी हुई है. मैं बुसिनेस करने वालों को सलाह देता हूं की  इस समय बड़े खर्च करने से बचें। 

बता दें कि इसी साल जेफ़ ने 68 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ गंवा दी है. बीते कुछ सालों में अमेज़न के स्टॉक 40% तक गिरे हैं. लेकिन उन्होंने इस बीच दान करना नहीं छोड़ा। हाल ही में बेजोस ने 96.2 मिलियन डॉलर होमलेस लोगों की मदद के लिए दान में दिए हैं. और Bezos Earth Fund के लिए 1 बिलियन डॉलर दान करने का वादा किया है. 

जेफ़ बेजोस 124 बिलियन डॉलर दान में दे रहे 

Jeff Bezos Donation Amount: जेफ़ बेजोस ने अपनी आधी से अधिक संपत्ति यानी 124 बिलियन डॉलर दान में देने का फैसला किया है. जो मुकेश अंबानी की संपत्ति से डेढ़ गुना ज़्यादा है. इंडियन रुपए के हिसाब से यह अमाउंट 1,00,55,96,60,00,000.00 इतना होता है. 

Tags:    

Similar News