1 MARCH से ATM से नहीं निकाल पाएंगे इतने रूपए की नोट, पढ़ ले नहीं होगा पछतावा : Atm News In Hindi

नई दिल्ली (Atm News In Hindi) : हर साल मार्च के पहले सप्ताह अक्सर देखा गया है की कोई न कोई बदलाव जरूर होता है. आज हम आपको बताने वाले है कल यानि 1 मार्च 2021 को सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है. जानकारी के मुताबिक कल से आप ATM से 2 हजार रूपए की नोट नहीं निकाल पाएंगे। 1 मार्च से नोट ही नहीं कई तरह की चीज़ो में भी बढ़ाव किया जा रहा है. 

Update: 2021-02-28 19:55 GMT

नई दिल्ली (Atm News In Hindi) : हर साल मार्च के पहले सप्ताह अक्सर देखा गया है की कोई न कोई बदलाव जरूर होता है. आज हम आपको बताने वाले है कल यानि 1 मार्च 2021 को सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है. जानकारी के मुताबिक कल से आप ATM से 2 हजार रूपए की नोट नहीं निकाल पाएंगे। 1 मार्च से नोट ही नहीं कई तरह की चीज़ो में भी बढ़ाव किया जा रहा है. 

केवाईसी अनिवार्य

रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने ग्राहकों के लिए केवाईसी (Know Your Customer) अनिवार्य कर दिया है. बैंक ने बताया है की जिस ग्राहकों ने केवाईसी नहीं कराई है उन्हें सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही कोई भी सब्सिडी नहीं दी जाएंगी। 

2000 के नोट नहीं निकलेंगे

आपको बता दे की बैंक ने ग्राहकों से अपील की है की जल्द से जल्द केवाईसी जरूर करा ले. इस बीच जानकारी आ रही है की अगर आपका खाता इंडियन बैंक में है तो अब आप एटीएम से 2000 रुपए के नोट नहीं निकाल पाएंगे. बैंक ने कहा की छोटे नोटों की वजह से 2 हजार के नोटों की खपत कम हो रही है जिससे इस नोट को ATM में नहीं डाला जायेगा। वही बैंक ने आगे कहा की अगर आपको 2 हजार के नोट की जरूरत है तो आप बैंक आकर नोट को हासिल कर सकते है. 

 

Similar News