Pushpa 2 में Samantha Prabhu ने काम करने से क्यों मना कर दिया?
Samantha Prabhu refuse Pushpa 2: पुष्पा 2 के निर्देशक मनाते रहे मगर सामंथा ने उन्हें हर बार ना कहा
Samantha Prabhu refuse Pushpa 2: पुष्पा 2 और सामंथा प्रभु के फैंस के लिए बुरी खबर है. Samantha Prabhu ने Pushpa 2 में काम करने से मना कर दिया है. बताया गया है कि Pushpa The Rule के निर्देशक सामंथा को काम करने के लिए मनाते रहे मगर एक्ट्रेस ने हर बार उन्हें काम करने से मना कर दिया। गौरतलब है कि Pushpa The Rise में सामंथा ने 'उ अंटा वा मामा' गाने में आइटम डांस करके फैंस को हिला डाला था लेकिन अब वो वापस से किसी फिल्म में आइटम सांग नहीं करना चाहती हैं.
सामंथा ने पुष्पा 2 में काम करने से क्यों मना किया
गौरतलब है कि पुष्पा फिल्म में 'उ अंटा वा मामा' गाने में आइटम डांस करके बवाल मचा दिया है. ये ऐसा सेन्शेशनल और बोल्ड गाना था कि इसके लिए सामंथा की जमकर तारीफ भी हुई थी और कुछ मोरल ज्ञान देने वालों ने इसे वल्गर भी बताया था. हालांकि सामंथा ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हे लोगों की बातों से फर्क नहीं पड़ता। फिर भी उन्होंने पुष्पा 2 में किसी भी प्रकार का आइटम सॉन्ग और आइटम डांस करने से मना कर दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुष्पा 2 के निर्देशक Sukumar ने कई बार Samantha को Pushpa 2 में Item Dance करने के लिए रिझाने की कोशिश की मगर वो नहीं मानी। सामंथा का कहना है कि वो अब किसी भी फिल्म में आइटम डांस नहीं करने वाली हैं. चाहे उन्हें इसके बदले कितने भी पैसे क्यों न ऑफर किए जाएं। हालांकि सामंथा के मना करने के बाद डायरेक्टर दूसरी एक्टर्स को अप्रोच कर रहे हैं. ऐसी चर्चा है कि अब नोरा फ़तेहि को इसके लिए ऑफर किया जा सकता है.
समांथा की नई फिल्म रिलीज हो रही
बता दें कि महान लेखक कालिदास की काव्य अभिज्ञान शाकुंतलम पर आधारित फिल्म शाकुंतलम 17 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. यह एक फेरी टेल कहानी है. जिसमे सामंथा महर्षि विश्वामित्र की बेटी का रोल कर रही हैं.