शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन पर फैंस को मिला धमाकेदार तोहफा – ‘किंग’ का टाइटल रिवील, सिद्धार्थ आनंद ने दिखाया फर्स्ट लुक
शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन पर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने उनकी नई फिल्म ‘किंग’ का टाइटल और फर्स्ट लुक जारी किया। फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले 2026 में रिलीज होगी।;
Highlights
- शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन पर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने किया ‘किंग’ फिल्म का टाइटल रिवील।
- रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बनेगी फिल्म ‘किंग’।
- शाहरुख खान का पहले कभी न देखा गया सिल्वर हेयर वाला लुक हुआ वायरल।
- फिल्म में दीपिका पादुकोण और सुहाना खान निभाएंगी अहम किरदार।
शाहरुख खान के जन्मदिन पर ‘किंग’ का धमाकेदार टाइटल रिवील
शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन पर उनके फैंस के लिए खुशखबरी आई है। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किंग’ का टाइटल और पहला लुक जारी कर दिया है। यह वही जोड़ी है जिसने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ बनाई थी। इस फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसमें शाहरुख खान अपने जबरदस्त डायलॉग और ग्रे-शेड अवतार में दिखाई दे रहे हैं।
‘किंग’ का धमाकेदार डायलॉग हुआ वायरल
फिल्म के फर्स्ट लुक में शाहरुख खान कहते हैं — “कितने खून किए, याद नहीं। अच्छे लोग थे या बुरे, कभी पूछा नहीं। बस उनकी आंखों में एहसास था कि ये उनकी आखिरी सांस है और मैं उसकी वजह।” डायलॉग के आखिर में शाहरुख कहते हैं, “हजार जुर्म, सौ देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक नाम — किंग। डर नहीं, दहशत हूं। इट्स शो टाइम।”
2026 में रिलीज होगी शाहरुख की 'किंग'
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि यह शाहरुख खान की सबसे पावरफुल परफॉर्मेंस में से एक होगी। उनका नया सिल्वर हेयर लुक और ईयररिंग्स वाला स्टाइल पहले कभी नहीं देखा गया।
दीपिका पादुकोण और सुहाना खान भी दिखेंगी साथ
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण एक बार फिर शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। वहीं, शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी फिल्म में एक एक्शन रोल निभाने जा रही हैं। फिल्म की शूटिंग लंदन, पोलैंड, भारत सहित दुनिया के कई हिस्सों में की गई है।
‘किंग’ फिल्म में दमदार एक्शन और इमोशन
फिल्म के पहले पोस्टर और टाइटल रिवील से ही यह साफ है कि ‘किंग’ एक एक्शन-थ्रिलर ड्रामा होगी जिसमें शाहरुख खान एक डार्क, इंटेंस और स्टाइलिश कैरेक्टर में नजर आएंगे। फिल्म में एक्शन सीक्वेंस पर खास ध्यान दिया गया है। मुंबई के महबूब स्टूडियो में फिल्म के जेल सीन की शूटिंग में 200 से ज्यादा स्टंट परफॉर्मर शामिल थे।
‘किंग’ का मतलब – सिर्फ नाम नहीं, एक पहचान
‘किंग’ टाइटल अपने आप में शाहरुख खान की असली पहचान का प्रतीक है। फैंस उन्हें हमेशा से किंग खान या किंग ऑफ बॉलीवुड कहते आए हैं। इस फिल्म के जरिए वे उसी नाम को पर्दे पर जीने जा रहे हैं। उनके बर्थडे पर आया यह सरप्राइज फैंस के लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं।
FAQ: शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ से जुड़े सवाल
Q1. फिल्म ‘किंग’ कब रिलीज होगी?‘किंग’ फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Q2. ‘किंग’ फिल्म का डायरेक्टर कौन है?इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं, जिन्होंने इससे पहले पठान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई थी।
Q3. ‘किंग’ फिल्म में कौन-कौन से स्टार हैं?फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और सुहाना खान मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
Q4. ‘किंग’ की शूटिंग कहां हुई है?फिल्म की शूटिंग लंदन, पोलैंड, भारत और अन्य देशों में की गई है।