Hrithik Roshan की फिल्म Fighter का Poster देखकर लोग मजाक क्यों उड़ाने लगे?

Hrithik Roshan Fighter Poster: सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन मेंबनी Fighter पोस्टर के बाद से ही ट्रोल होने लगी है

Update: 2023-06-29 12:00 GMT

Hrithik Roshan Fighter Poster: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म Fighter इसी साल सिनेमाघरों में आपको एंटरटेन करने के लिए रिलीज होने वाली है. मेकर्स ने हाल ही में Fighter का पहला पोस्टर जारी किया है. जिसमे Hrithik Roshan एक फाइटर जेट विमान के बगल में खड़े हुए हैं. अब फैंस ने मेकर्स की एक गलती पकड़ ली और Copycat कहना शुरू कर दिया 

Fighter अपने पहले पोस्टर के लॉन्च के बाद से ही ट्रॉल होने लगी. लोगों का कहना है कि फाइटर का पोस्टर कॉपी किया है. ये लोग खुद से नई चीज़ नहीं बना पाते हैं. अब ऋतिक रोशन भी हॉलीवुड फिल्मों के पोस्टर कॉपी करने लगे हैं. 

फाइटर पोस्टर किस फिल्म की कॉपी है? 

ऋतिक रोशन की 'Fighter' का फर्स्ट लुक आया है. इसके आने के बाद से ही इसकी ट्रोलिंग शुरू हो गई है. दरअसल ऋतिक ने 'फाइटर' फिल्म से एक फोटो शेयर की. इसमें ऋतिक यूनिफॉर्म पहने फाइटर जेट के पास खड़े दिख रहे हैं. फोटो को देखकर लोग इसे हॉलीवुड फिल्म 'टॉप गन' की कॉपी बता रहे हैं. इसे सस्ता 'टॉप गन' कह रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, ''टॉप गन मेवरिक' का इंडियन वर्जन है क्या?'' एक ने कहा, 'आज कल बॉलीवुड वाले कॉपी-पेस्ट कर रहे हैं और उसे अपना हार्ड वर्क बता रहे हैं.  

फाइटर फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, इस फिल्म को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह इंडिया की ऐसी पहली फिल्म है जिसमे हवाई एक्शन दिखाया गया है. इसके लिए ऋतिक रोशन ने फाइटर प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग भी ली है. 




Similar News