भगवान अयप्पा पर बनी फिल्म 'मलिकप्पुरम' को लोग दूसरी कांतारा क्यों कह रहे?

Malikappuram Is Another Kantara: Malikappuram फिल्म सिर्फ साढ़े तीन करोड़ के बजट में बनीं और सिर्फ केरल में 50 करोड़ कमा लिए

Update: 2023-01-25 11:10 GMT

Malikappuram Is Another Kantara: केरल में बनी फिल्म 'मलिकप्पुरम' (Malikappuram) ने इतिहास रचने का काम किया है. रिलीज के बाद इस फिल्म ने सिर्फ एक भाषा में 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है जबकि इसका बजट सिर्फ साढ़े तीन करोड़ रुपए था. भगवान अयप्पा पर बनी फिल्म 'मलिकप्पुरम' को अब दूसरी भाषाओँ  में रिलीज करने की तैयारी चल रही है. 

मलिकप्पुरम को लोग दूसरी कांतारा कह रहे हैं. ऐसा इस लिए क्योंकी 14 करोड़ में बनी कांतारा भी सिर्फ एक भाषा में रिलीज हुई थी और बाद में सभी भाषाओँ में इसे पब्लिक डिमांड पर रिलीज किया गया था. इस फिल्म ने 366.98 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. अब ठीक कांतारा जैसा ही मलिकप्पुरम के साथ हो रहा है. यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई है. और अब पब्लिक डिमांड में इसे हिंदी, तमिल, तेलगु में रिलीज किया जाएगा 


मलिकप्पुरम फिल्म 

इस फिल्म को मलयालम भाषा में 30 दिसंबर 2022 को रिलीज किया गया था. तब से लेकर अबतक इस फिल्म ने सिर्फ एक भाषा में 50 करोड़ रुपए कमा लिए, जबकि इस बीच थलपति विजय की फिल्म वारिसु और अजित कुमार की फिल्म थुनिवु के रिलीज हुई. मगर किसी तरह यह लौ बजट फिल्म अपनी कहानी के दम पर सर्वाइव कर ले गई. इस फिल्म का निर्देशन विष्णु शशि शंकर ने किया है

अब दूसरी भाषाओँ में रिलीज होगी 

26 जनवरी को मलिकप्पुरम तमिल और तेलगु में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में लीड रोल मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन (Unni Mukundan) ने किया है. Unni Mukundan ने कहा कि- मैं चाहता हूं पूरा इंडिया इस फिल्म को देखे। जल्द ही इसे हिंदी में रिलीज किया जाएगा 


Similar News