Who Is Ricky Kej: कौन हैं रिकी केज जिन्होंने Grammy Awards की हैट्रिक लगा दी
Ricky Kej Won Grammy Awards For The Third Time: भारतीय मूल के म्यूजिशियन रिकी केज ने तीसरी बार ग्रैमी अवार्ड जीता है
Ricky Kej Grammy Awards: दुनिया के सबसे बड़े म्यूसिक अवार्ड यानी Grammy Awards में भी भारत का डंका बज रहा है. भारतीय मूल के म्यूजिशियन रिकी केज ने तीसरी बार ग्रैमी अवार्ड जीता है. (Ricky Cage has won the Grammy Award for the third time) लगातार Grammy Award जीतकर रिकी केज ने अवार्ड जीतने की हैट्रिक मार दी है.
गौरतलब है कि ग्लोबल ग्लोब्स अवार्ड्स में बेस्ट म्यूसिक का टाइटल RRR के नाटु-नाटु को मिला, जिससे दुनिया को इंडियन सिनेमा के म्यूसिक के टेस्ट के बारे में मालूम हुआ. वैश्विक स्तर में RRR ने भारत को नई पहचान दिलाई और अब ग्रैमी अवार्ड्स में रिकी केज ने तीसरी बार पुरुस्कार जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया है
कौन हैं रिकी केज
Who Is Ricky Kej: अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 5 फरवरी को आयोजित हुए Grammy Awards में भारत के रिकी केज को तीसरी बार यह अवार्ड मिला है. जैसे फिल्मों के लिए सबसे बड़ा अवार्ड Oscars को माना जाता है वैसे ही म्यूसिक का सबसे बड़ा अवार्ड Grammy होता है. जिसमे दुनियाभर के म्यूजिशियन शामिल होते हैं.
रिकी केज बेंगलुरु के रहने वाले हैं. उन्हें उनके नए एल्बम डिवाईन टाइड्स (Divine Tides By Ricky Kej) के लिए Grammy Award मिला है.
5 अगस्त 1981 में रिकी का जन्म USA में हुआ था. वह एक पंजाबी मारवाड़ी परिवार से ताल्लुख रखते हैं. आठ साल की उम्र में वह USA से बेंगलुरु शिफ्ट हो गए थे. रिकी को बचपन से ही म्यूसिक का शौक था. उनके दादा जी जानकी दस एक्टर और फ्रीडम फाइटर थे. रिकी जब पढाई कर रहे थे तभी एक म्यूसिक बैंड से जुड़ गए और यहीं से उनका म्यूसिक करियर शुरू हुआ.
रिकी केज पहले कीबोर्ड आर्टिस्ट थे. 2003 में उन्होंने अपना स्टूडियो शुरू किया। रिकी केज के कई बेहतरीन काम में 'वाइल्ड कर्नाटक' के लिए दिया गया संगीत भी शामिल है। यह कर्नाटक बायोडाइवर्सिटी पर बनी डॉक्यूमेंट्री है। उन्होंने अबतक 16 अल्बम रिलीज किए हैं और 4 फीचर फिल्म सहित 3500 कमर्शियल्स में अपना म्यूसिक दे चुके हैं.
तीसरी बार जीता ग्रैमी अवार्ड
रिकी को सबसे पेहे 2015 में 'विंड ऑफ समसारा' के लिए ग्रैमी मिला था. 2022 में उन्होंने दूसरा ग्रैमी जीता और अब तीसरी बार उन्हें यह सम्मान मिला है.