आधी रात को शाहरुख़ खान के घर 'मन्नत' में घुसने वाले दो आरोपी कौन हैं?
गुरुवार की आधी रात को दो लड़के मन्नत में घुस गए और ऊपरी मंजिल तक चले गए
Bollywood News: एक्टर शाहरुख़ खान की सुरक्षा (Security Lapse of shahrukh khan) में चूक होने का मामला सामने आया है. गुरुवार की रात के वक़्त दो अनजान लड़के उन्हें घर यानी मन्नत में घुस गए. दोनों आरोपी दिवार फांद कर मन्नत में घुसे और ऊपरी मंजिल की तरफ जाने लगे. इतने में ही मन्नत के सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को इन्फॉर्म कर दिया।
मुंबई पुलिस ने दोनों लड़कों के खिलाफ IPC की धारा 452/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों की उम्र 21-25 साल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस वक़्त शाहरुख़ के घर में आरोपियों ने घुसपैठ की उस वक़्त SRK वहां मौजूद नहीं थे.
शाहरुख़ खान के घर में घुस गए दो लड़के
बताया गया है कि दोनों आरोपी रात 3-4 बजे दिवार लांघ कर SRK के घर मन्नत में घुसे और तीसरे माले तक पहुंच गए थे. जिन्हे सुरक्षा गार्ड्स ने देख लिया था. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं.
पकड़े जाने के बाद जब उनसे पूछताछ हुई तो आरोपियों ने बताया कि वो SRK के बहुत बड़े फैन हैं और उनसे मिलने के लिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया है. पुलिस अब दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड का पता लगा रही है.
पुलिस का कहना है कि- देर रात क़रीब 3-4 बजे शाहरुख के घर में घुसे युवक तीसरी मंजिल तक पहुंच गए थे. इस बीच सिक्योरिटी स्टाफ की उन पर नजर पड़ी और उन्हें पकड़ लिया गया. इसके बाद गार्ड्स ने कथित घुसपैठ के बारे में शाहरुख़ ख़ान की टीम को अपडेट किया. टीम ने पुलिस में मामला दर्ज कराने का फै़सला किया. टीम के एक सदस्य ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत की. वहां घुसपैठ से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.