Hera Pheri 3 के डायरेक्टर फरहाद सामजी से फैंस को क्या दिक्कत है?
Hera Pheri 3 director Farhad Samji: फैंस इस बात से खुश हैं कि हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू हो गई है, मगर उन्हें फिल्म के डायरेक्टर Farhad Samji से बड़ी तकलीफ है
Hera Pheri 3 Director Farhad Samji: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तीन तिगाडी वाली फिल्म यानी हेरा फेरी का तीसरा पार्ट 'Hera Pheri 3' की शूटिंग शुरू हो गई है. फैंस इस बात से खुश हैं कि इस प्रोजेक्ट में Akshay Kumar की वापसी हो गई है. लेकिन फैंस की इस फिल्म को लेकर एक शिकायत है. और वो शिकायत फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी (Farhad Samji) से जुडी हुई है. फैंस नहीं चाहते कि फरहाद सामजी हेराफेरी 3 का निर्देशन करें
फरहाद सामजी से फैंस को क्या दिक्क्त है
दरअसल फरहाद सामजी का बतौर फिल्म निर्देशक काम अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने जितनी फ़िल्में दी हैं सब की सब बेकार और बकवास रही हैं. ऐसे में कोई फैन नहीं चाहता है कि एक आइकोनिक फिल्म फ्रैंचाइज़ी को निर्देशित कर इसे भी बेकार कर दिया जाए.
सोशल मीडिया में फरहाद सामजी के खिलाफ कई पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. फैंस का कहना है कि 'अगर उन्होंने फ़िल्म बनाई, तो इसका फ्लॉप होने निश्चित है'. लेकिन इससे पहले भी फरहाद सामजी कुछ फ़िल्में बना चुके हैं. जो आपको इस आर्टिकल में बताएंगे.
फरहाद सामजी ने 4 बकवास फ़िल्में दी हैं
साल 2014 में आई फिल्म Entertainment का निर्देशन फरहाद ने ही किया था. अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया सहित एक लेब्राडोर कुत्ते की इस फिल्म को बहुत बेकार रिव्यू मिले थे. बहुत बोरिंग फिल्म थी, जिसमे लॉजिक नाम की चीज़ नहीं थी
2016 में रिलीज हुई HouseFull 3 का निर्देशन भी इन्ही महाशय ने किया था, जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन जैसे और भी एक्टर्स ने रोल प्ले किया था.रेटिंग की बात करें तो IMDb पर इस फ़िल्म को 10 में से 4.9 मिले हैं.
2019 में रिलीज हुई Housefull 4 को भी फरहाद ने निर्देशित किया था. जिसमे अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, कृति सेनन, कृति खरबंदा जैसे कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 3.5 रेटिंग मिली है.
2022 में इन्होने अक्षय के साथ बच्चन पांडे फिल्म बनाई थी. MDb पर इस फ़िल्म को 10 में से 5.2 रेटिंग मिली है.. यह बहुत पकाऊ फिल्म थी