मनोज बाजपेयी की फिल्म 'बंदा' का आसाराम बापू से क्या कनेक्शन है?
Connection of Manoj Bajpayee's film 'Banda' with Asaram Bapu: बंदा एक ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी कोर्टरूम तक सिमित है
Connection of Film 'Banda' With Asaram Bapu: मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म 'बंदा' रिलीज होने वाली है. जब Banda का ट्रेलर आया तो लोगों को इसमें आसाराम बापू का कनेक्शन दिखाई देने लगा. क्योंकी ट्रेलर में जिस रेपिस्ट साधु को दिखाया गया है वो कुछ हद तक आसाराम जैसा ही दिखाई देता है.
बंदा फिल्म में एक 16 साल की लड़की है, जिसे देश के फेमस साधु ने मोलेस्ट किया है. उस साधू के बहुत भक्त हैं जो एक इशारे पर कुछ भी कर देने के लिए तैयार बैठे हैं. ऐसे में उस लड़की का केस लड़ने की कोई हिम्मत नहीं करता है. लेकिन एक बंदा है जिसका नाम पीसी सोलंकी है जो लड़की को न्याय दिलाने के लिए केस लड़ने को तैयार हो जाता है.
फिल्म के ट्रेलर में सिर्फ इतना समझ में आता है कि इसकी कहानी कोर्टरूम में होने वाली दलील और सुनवाई तक सिमित है. लेकिन इतना जरूरत पता चलता है कि बंदा फिल्म में दम है. जैसा की फिल्म का टाइटल है 'सिर्फ एक Banda काफी है' वह बिलकुल सटीक बैठता है. क्योंकी मनोज बाजपेयी अकेले ही किसी फिल्म को हिट करा देने के लिए काफी हैं
क्या बंदा से आसाराम बापू का कोई कनेक्शन है
मेकर्स ने एक रेपिस्ट साधु की कहानी बनाई है. जो पॉवरफुल है और उसके फॉलोवर्स अंधभक्त हैं. जो इस बात पर विश्वास ही नहीं करते कि उनका गुरु इतनी घिनौनी हरकत कर सकता है. वो आरोप लगने के बाद भी उसका समर्थन करते रहते हैं और गिरफ्तार होने के बाद हंगामा मचाते हैं. लड़की की तरफ से केस लड़ने वाले वकील को भी उनसे जान का ख़तरा है.
ये कहानी सुनी हुई लगती है. फिल्म में जो रेपिस्ट साधू आसाराम की रिसम्ब्लेंस देता है मगर मेकर्स ने ऐसा कोई दावा नहीं किया है. बंदा फिल्म की कहानी लिखी है दीपक किंगरानी ने और डायरेक्शन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है. इस फिल्म में बंदा का रोल मनोज बाजपेयी कर रहे हैं, उनके अलावा जय हिंद कुमार, अद्रिजा, निखिल पांडे, प्रियंका सेटिया, विपिन शर्मा और सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ जैसे एक्टर्स हैं.
Banda Release Date:
मनोज बाजपेयी की बंदा 23 मई को Zee5 में रिलीज होगी