Shark Tank India 2 के पहले कंटेस्टेंट के साथ जो हुआ वो देखकर दर्शक भड़क गए

Shark Tank India 2: लोगों ने कहा स्टार्टअप्स में इन्वेस्ट करने आए हो या दोस्ती निभाने?

Update: 2023-01-03 09:54 GMT

Shark Tank India 2: भारत का सबसे लोकप्रिय बिज़नेस रिएलिटी शो Shark Tank India Season 2 शुरू हो गया है. फैंस शार्क टैंक इंडिया 2 को लेकर काफी उत्साहित थे. मगर इस शो में पहले एपिसोड में पहले कंटेस्टेंट के साथ ही शार्क्स ने भेदभाव कर डाला। यह देखकर दर्शक काफी भड़क गए और शो के जजेस की सोच के बारे में अपनी राय रखने लगे. लोगों ने कहा- शार्क टैंक इंडिया के जजेस न्यू स्टार्टअप्स में इन्वेस्ट करने के लिए आए हैं या अपनी दोस्ती निभाने के लिए? तो किसी ने कहा यह शो पूरी तरह से नकली और पक्षपाती है. 

शार्क टैंक इंडिया 2 के पहले एपिसोड में क्या हुआ 

First episode of shark tank india 2: दरअसल शो के पहले कंटेस्टेंट एक मेकअप बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी थी. जिसके फाउंडर और को फाउंडर इन्वेस्टमेंट की उम्मीद से शो में आए थे. इस कंपनी का नाम था Recode. फाउंडर्स ने कंपनी के मार्केट वैल्यू, कमाई, सेल, प्रॉफिट और अपने एजुकेशन वेलफेयर के बारे में शार्क्स को बताया। उन्होंने बताया कि पिछले साल Recode ने 11 करोड़ का बिज़नेस किया और इस साल 30 करोड़ का बिज़नेस करेगा। इसके अलावा रिकोड 5 स्टार होटल में बच्चों को एजुकेशन के साथ दोपहर का लंच देता है वो भी सिर्फ 1500 रुपए में. यह सुनकर सभी हैरान रह गए और Recode की खूब तारीफ की. मगर किसी ने भी कंपनी पर इन्वेस्ट नहीं किया 

दरअसल Recode एक मेकअप किट बनाने वाली कंपनी है. लेकिन शो में एक जज विनीता सिंह (Vinita Singh) खुद Sugar कंपनी की संस्थापक हैं जो ऐसे ही ब्यूटी प्रोडक्ट बनाती है. ऐसे में विनीता के लिए तो Recode एक राइवल कंपनी हो गई इसी लिए उन्होंने इस कंपनी पर इन्वेस्ट करने से मना कर दिया। मगर Boat के फाउंडर अमन गुप्ता ने Recode पर इन्वेस्ट करने से इस लिए मना कर दिया क्योंकि वह अपनी दोस्त विनीता की कंपनी के राइवल पर इन्वेस्ट नहीं कर सकते, ठीक यही बात नमिता थापर ने भी कहते हुए इन्वेस्ट करने से इंकार कर दिया और बाद में अनुपम मित्तल ने भी दोस्ती का हवाला देते हुए इन्वेस्टमेंट नहीं किया 

इसी बात को लेकर दर्शक नाराज हो गए. लोग पूछने लगे कि शार्क टैंक के जज यहां स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्ट करने के लिए बैठे हैं या अपनी दोस्ती निभाने के लिए? 






Similar News