रणबीर कपूर की Brahmastra के साथ Disney ने ऐसा क्या किया कि फिल्म हॉलीवुड लेवल की बन गई

Brahmastra Disney: लोग कह रहे हैं रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र ने बॉलीवुड के लिए इतिहास रचने वाला काम किया है

Update: 2022-05-08 07:30 GMT

Brahmastra Disney News: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की पहली साइंस फिक्शन फैंटसी फिल्म ब्रह्मास्त्र इसी साल रिलीज होने वाली है. लेकिन इस फिल्म ने बॉलीवुड के लिए इतिहास रचने का काम कर दिया है. दरअसल Brahmastra बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्म  बन गई है जिसे Walt Disney Studio Pictures ने अपने ग्लोबल रिलीज कैलेंडर में जगह दी है. इसी के साथ अब बॉलीवुड में बनी ब्रह्मास्त्र हॉलीवुड के लेवल में पहुंच गई है. 


वाल्ट डिस्नी के ग्लोबल कैलेंडर में जगह मिलने से रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड ट्राइलॉजी ब्रह्मास्त्र की तुलना अब MCU की Thor Love And Thunder, Black Panther  Wakanda Forever जैसी सुपरहीरो फिल्मों से होने लगी है. इतना ही नहीं वाल्ट डिस्नी के रिलीज कैलेंडर में Avatar The Way Of Water जैसी फ़िल्में भी हैं. इतनी बड़ी फिल्मों एक साथ बॉलीवुड में बनी ब्रह्मास्त्र को लिस्ट करना बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. ब्रह्मास्त्र को अब ग्लोबल लेवल की फिल्मों में पहचाने जाने लगा है. 

 Disney's Global Release Calendar में लिस्ट होने वाली पहली फिल्म है 

इंडियन फैंस में ब्रह्मास्त्र को लेकर इतनी ख़ुशी इसी लिए है क्योंकि यह ऐसी पहली भारतीय फिल्म है जिसे Disney's Global Release Calendar में लिस्ट किया गया है। जिसमे हमेशा हॉलीवुड की फ़िल्में ही दिखती थीं. यह पहला मौका है जब बॉलीवुड की किसी फिल्म को Disney ने अपने Global Release Calendar में शामिल किया है।  

कब रिलीज होगी ब्रह्मास्त्र 

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ब्रम्हास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मोनी रॉय जैसे एक्टर काम कर रहे हैं. कृष  के बाद यह दूसरी इंडियन सुपरहीरो फिल्म है, ब्रह्मास्त्र की कहानी बहुत बड़ी है इसी लिए इसकी ट्राइलॉजी बनेगी, मतलब एक के बाद एक 3 फ़िल्में रिलीज होगीं। जिसका पहला पार्ट इसी साल 9 सितम्बर 2022 के दिन रिलीज होगा। 

ब्रह्मास्त्र हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम और इंग्लिश में  रिलीज होगी, वहीं दिन वॉल्ट डिज्नी स्टूडियोज मोशन पिक्चर्स द्वारा इस फिल्म को यूनाइटेड स्टेट और कनाडा में भी रिलीज किया जाएगा।

Similar News