Tiger 3 के राइटर श्रीधर राघवन ने कहा- ऐसी फिल्म बनाई है कि जनता 3-4 बार थिएटर जाकर देखेगी
Tiger 3 Release Date: सलमान खान की टाइगर 3 इसी साल रिलीज होने वाली है, कहा जा रहा है कि यह फिल्म शाहरुख़ की पठान से ज़्यादा कमाई करेगी
Tiger 3 Release Date: सलमान खान के फैंस को सिर्फ एक चीज़ का इंतज़ार है और वो है टाइगर थ्री (Tiger 3). फिल्म को रिलीज होने में अभी थोड़ा इंतज़ार है मगर माहौल में कोई कमी नहीं है. पठान में सलमान की झलक ने तो फैंस की बेसब्री और बढ़ा दी थी कि अब फिल्म के राइटर श्रीघर राघवन ने नया स्टेटमेंट देकर फैंस को बेचैन कर दिया है.
टाइगर 3 के राइटर श्रीधर राघवन ने कहा है कि- 'हमने इसे सीरीज़ की पिछली दो फिल्मों से बेहतर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. उनका कहना है कि ये ऐसी फिल्म बनी है, जिसे लोग 3-4 बार सिनेमाघरों में जाकर देखेंगे.
गौरतलब है कि YRF की स्पाई यूनिवर्स में टाइगर फिल्म सीरीज सबसे पुरानी और पॉपुलर है. पठान की सफलता के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि SRK और Salman Khan की जोड़ी दोबारा देखने के लिए फैंस बवाल काट देंगे और टाइगर थ्री का कलेक्शन पठान से भी ज़्यादा होगा। बता दें कि टाइगर 3 10 नवंबर 2023 के दिन रिलीज होगी
YRF ने Tiger 3 का अनाउंसमेंट वीडियो भी शेयर किया है जिसमे कटरीना कैफ और सलमान एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं.
श्रीधर राघवन का कहना है कि - ''मुझे लगता इस फिल्म को देखना बहुत जबरदस्त होगा. आप उस फिल्म को देखने के बाद खुद को 'वाह' कहने से नहीं रोक पाएंगे. मेरे लिए ये सब कहना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि मैं फिल्म की राइटिंग से जुड़ा हुआ हूं. इसलिए इस बारे में कुछ भी कहने पर थोड़ा अजीब लग रहा है. मगर मुझे लगता है कि ये मज़ेदार और धुआंधार फिल्म होने वाली है. एक कैरेक्टर जो पहले ही 'एक था टाइगर' और 'टाइगर ज़िंदा है' में नज़र आ चुका है. उसको लेकर पिछली दो फिल्मों से कुछ बेहतर बनाने की कोशिश करने में हमने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. हमने वो पुल ऑफ कर दिया है. हालांकि मैं कुछ कहना नहीं चाहता क्योंकि उसके आने में अभी कुछ महीनों का वक्त है. मगर इस फिल्म को लिखना शानदार रहा. अगर आपको इस जॉनर की फिल्में पसंद हैं, तो आप इसे थिएटर्स में 3-4 बार देखेंगे.
बता दे कि एक था टाइगर को कबीर खान ने निर्देशित किया था, जबकि टाइगर जिन्दा को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया और अब टाइगर तीन को मनीष शर्मा निर्देशित कर रहे हैं