Krrish 4 की रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर है, खुद पढ़ लीजिए, हमसे कहा नहीं जाएगा

Krrish 4 Release Kab Hogi: फिल्म के निर्माता राकेश रोशन ने क्रिश 4 को लेकर अपडेट दिया है जो दिल तोड़ देता है, निराश कर देता है

Update: 2023-08-04 11:58 GMT

Krrish 4 Release Date Latest Update: कुछ दिन पहले Hrithik Roshan की Superhero फिल्म Krrish 4 को लेकर बड़े-बड़े दावे हुए थे. कहा गया था कि Krrish 4 की कहानी लॉक हो गई है, Karan Malhotra क्रिश 4 का डायरेक्शन करेंगे, Siddharth Anand भी इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर होंगे, ये बड़ी हैवी VFX वाली फील फिल्म होगी वगैरह-वगैरह। फैंस ऐसी खबरें सुनकर बड़े एक्साइटेड हो गए थे लेकिन अब इस फिल्म को लेकर बुरी खबर आई है जो Krrish के फैंस का दिल तोड़ सकती है 

समय Krrish 4 की रिलीज का है लेकिन इसके मेकर Rakesh Roshan 20 साल पुरानी Koi Mil Gaya की री-रिलीज कर रहे हैं. क्योंकि इस फिल्म को रिलीज हुए 20 साल बीत गए हैं. इसी सिलसिले में राकेश रोशन जगह-जगह जाकर इंटरव्यू दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने Krrish 4 को लेकर अपनी बात कही है. और ऐसी बात कही है जो समझ से परे है 

Krrish 4 को लेकर Rakesh Roshan ने क्या कहा 

राकेश रोशन ने Krrish 4 की रिलीज को लेकर अजीब से तर्क दिए. उन्होंने कहा- 

दर्शक अभी थिएटर्स में नहीं आ रहे हैं. इसलिए Krrish 4 अभी भी मेरे लिए बहुत बड़ा क्वेश्चन मार्क है. 'कृष 4' बड़ी फिल्म होने वाली है. दुनिया छोटी होती जा रही है. आज कल के बच्चों को Hollywood Superhero  फिल्में देखने की आदत हो गई. जिन्हें 500 से 600 मिलियन डॉलर के बजट में बनाया जाता है. उनकी तुलना में हमारे पास 200 से 300 करोड़ रुपए जितना छोटा बजट होता है. ऐसे में हमारी फिल्मों को वैसा लुक कैसे दिया जाए? 

कब रिलीज होगी क्रिश 4 

राकेश रोशन ने आगे कहा-

'मैं बिल्कुल कर सकता हूं. 10 की बजाय 4 एक्शन सीक्वेंस रख लेंगे. मगर उस एक्शन की क्वॉलिटी Hollywood जैसी होनी चाहिए. VFX अच्छा होना चाहिए. हम देख रहे हैं कि बजट और प्रोडक्शन कॉस्ट को कैसे मेंटेन किया जा सकता है. जो भी बड़ी फिल्में इन दिनों रिलीज़ हो रही हैं, वो बहुत अच्छा नहीं कर पा रही हैं. हम अगला कदम उठाने को तैयार हैं. मगर हम ये भी देख रहे हैं कि बड़े बजट की फिल्मों की कमाई, प्रोडक्शन कॉस्ट के साथ मैच नहीं कर पा रही है. इसलिए हम तुरंत इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाना चाहते. वो फिल्म ज़रूर बनेगी. मगर अगले एक साल तक तो नहीं बन रही. शायद उसके बाद. 

उनके कहने का मतलब है कि Krrish 4 को वर्ल्ड लेवल का बनाने के लिए बजट नहीं है. कम बजट में फिल्म बनेगी तो लोग कहेंगे कि ये तो Hollywood की फिल्मों के लेवल की नहीं है. राकेश रोशन का कहना है कि वो Krrish 4 को बनाएंगे जरूर लेकिन कब बनाएंगे ये फिक्स नहीं है. 

राकेश रोशन को लगता है कि लोग फ़िल्में देखने के लिए नहीं जा रहे हैं. शायद उन्हें RRR, Pathaan, KGF 2, Kantara, The Kashmir Files, जैसी फिल्मों के बजट और उनकी कमाई के बारे में मालूम नहीं है. दर्शक अव्वल दर्जे की फिल्म देखना पसंद करते हैं. बजट यहां मैटर नहीं करता। 250 करोड़ में बनी पठान हजार करोड़ कमा लेती है और 500 करोड़ की Adipurush अपने ख़राब कंटेंट के चलते 300 करोड़ में सिमट जाती है. 

Tags:    

Similar News