Suriya 42 Hindi Rights Collection: सूर्या की Suriya 42 के हिंदी राइट्स 100 करोड़ रुपए में बीके

Suriya 42 Hindi Rights Collection: फिल्म अभी एडिटिंग लेवल पर भी नहीं पहुंची है लेकिन कमाई पहले ही हो गई

Update: 2023-01-06 12:09 GMT

Suriya 42 Hindi Rights Collection: जय भीम वाले सूर्या (Suriya) की नई फिल्म आ रही है नाम है Suriya 42 लेकिन ये इस फिल्म का असली नाम नहीं है. टाइटल अभी रिवील नहीं किया मगर रिलीज इसी साल के अंत तक होनी है. शूटिंग चालु है और फिल्म अभी पोस्ट प्रोडक्शन लेवल में नहीं पहुंची है मगर फिल्म ने ये सब होने से पहले ही तमिल सिनेमा इंडस्ट्री में इतिहास रचने का काम कर दिया है.

Suriya 42 के हिंदी राइट्स 100 करोड़ रुपए में बेच दिए गए हैं. कॉलीवुड के लिए यह आंकड़ा किसी सपने जैसा था. PEN Studios ने जयंतीलाल ने सूर्या 42 के राइट्स खरीदे हैं और यह किसी भी तमिल फिल्म के हिंदी राइट्स की सबसे ऊंची कीमत है. 

सूर्या 42 के हिंदी राइट्स 100 करोड़ में बीके 

PEN Studios ऐसी डिस्ट्रीब्यूटर है जिसका इंडियन सिनेमा में भौकाल है. भले ही सूर्या 42 के बारे में अभी किसी को ज़्यादा कुछ मालूम नहीं है मगर PAN स्टूडियोज ये तो जनता है कि Suriya 42 जब सिनेमाहाल में रिलीज होगी तो सिर्फ इसकी ही चर्चा होगी। Suriya 42 को सुपर हिट बनाने के दो मेजर फैक्टर हैं. पहला इसकी कहानी और दुसरा खुद एक्टर सूर्या कुमार। कहानी पर हम आगे चर्चा करेंगे। 

PAN Studios ने इससे पहले RRR, Vikram, PS-1, जैसी तमाम फिल्मों को नार्थ बेल्ट यानी हिंदी में रिलीज किया है. Pinkvilla की माने तो इस फिल्म के लिए जयंतीलाल गड़ा ने पूरे 100 करोड़ रुपए दिए हैं. RRR के लिए उन्होंने 140 करोड़ चुकाए थे और कमाई 280 करोड़ रुपए की हुई थी. 

सूर्या 42 की कहानी 

Suriya 42 Story: इस पीरियड-एक्शन फिल्म में खूब सारे वॉर सीक्वेंस होने वाले हैं. क्योंकि एक कहानी आज के समय में घटेगी और दूसरी एक हज़ार साल पहले. चर्चा तो ये भी है कि फिल्म में सूर्या 5 अलग-अलग किरदार निभाने वाले हैं. इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपए है. Suriya 42 को सिवा डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले सुपरस्टार अजीत कुमार के साथ 'वीरम', 'वेदलम', 'विवेगम' और 'विस्वासम' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं. ये फिल्म 2023 में रिलीज होगी पर कब, किस दिन ये जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

Full View



Similar News