Story Of MC Stan: खाने के लिए पैसे नहीं थे न रहने के लिए घर, जानें Bigg Boss 16 के विनर एमसी स्टेन की कहानी
Story of Bigg Boss 16 winner MC Stan: MC Stan एक Rapper हैं जो पुणे से बिलोंग करते हैं
MC Stan Ki Kahani: कलर्स टीवी में आने वाले सबसे पॉपुलर शो Bigg Boss 16 खत्म हो गया. इस सीजन के विनर MC Stan रहे. MC Stan और Shiv Thakare के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और अंत में सलमान खान (Salman Khan) ने स्टेन को विजेता घोषित कर दिया। जिस MC Stan को पूरा भारत जान रहा है, उनके गाने सुन रहा है वहीं एक वक़्त ऐसा भी था जब MC Stan कोई नहीं सिर्फ एक साधारण का लड़का था जो गरीबी और तमाम तकलीफों के बीच पन्नों में अपने रैप लिखा करता था.
MC Stan ने बचपन से लेकर जवानी तक सिर्फ और सिर्फ संघर्ष देखा, वह बेहद गरीब थे, न रहने के लिए घर था ना पेट भरने के लिए पैसे थे, उन्होंने सड़कों में कई रातें गुजारी, खुद को टूटता हुआ, बहुत रगड़े खाई और खुद को घिस-घिसकर चमकता सितारा बना दिया।
MC स्टेन की कहानी
MC Stan का असली नाम अल्ताफ शेख है. वह पुणे से नाता रखते हैं. बचपन से ही वह म्यूसिक के लिए दीवाने थे और पढाई-लिखाई से कोई ताल्लुख नहीं था. स्टेन जब 12 साल के थे तभी से कव्वाली गाने के लिए जाते थे. वो रैप लिखते थे मगर रैप होता क्या है उन्हें मालूम नहीं था.
MC Stan एक बस्ती में रहते थे, जहां न तो स्कूल थे, न रहने के लिए पर्याप्त जगह और ना ही निजी टॉइलट। ऐसी मलीन बस्ती से उठकर MC Stan इंडिया का Tupac बन गया. MC Stan ने अपने गाने अस्तगफिरुल्लाह' में अपनी कहानी को शब्दों में पिरोया है. इस गाने के बाद उन्होंने 'वाटा' रिलीज किया जिससे उन्हें शोहरत मिली। कम उम्र में स्टेन भारत के सबसे फेमस रैपर्स में से एक बन गए हैं.
MC Stan के कुछ डायलॉग जैसे '80 हज़ार के जूते, तेरा घर जाएंगा इसमें' काफी फेमस हुआ है. हर छपरी लड़का यही डायलॉग मारता है. वैसे MC Stan अपने महंगे जूते और एक्सपेंसिव जूलरी के लिए भी जाने जाते हैं. MC Stan के खाते में BB16 जीतने के बाद 31 लाख रुपए और जमा हो गए हैं और घर में एक हुंडई कार आ गई है.