South Indian Films January 2023: जनवरी 2023 में रिलीज होने वाली साऊथ इंडियन फिल्म्स

South Indian Films to be released in January 2023: नए साल के नए महीने में दक्षिण भारत की फ़िल्में एक बार फिर से फोड़ने के मूड में हैं

Update: 2023-01-01 05:30 GMT

South Indian Films January 2023: नया साल 2023 शुरू हो गया है और नए साल के पहले महीने में साऊथ इंडियन फ़िल्में फिर से फोड़ने के मूड में नज़र आ रही हैं. पठान को छोड़ दें तो बॉलिवुड के किसी दूसरे बड़े एक्टर की फिल्म इस महीने रिलीज नहीं हो रही है. मगर दक्षिण भारत के सुपरस्टार्स आपको एंटरटेन करने के लिए सिनेमाहॉल तक पहुंचने वाले हैं. आइये देखते हैं जनवरी 2023 में रिलीज होने वाली दक्षिण भारत की फ़िल्में

जनवरी 2023 में रिलीज होने वाली साऊथ इंडियन फ़िल्में

South Indian Films Releasing In January 2023:

#1. थुनिवु  

कॉलीवुड के सुपरस्टार अजीत और मंजू वारियर की एक्शन सस्पेंस फिल्म 'थुनिवु' 11 जनवरी को सिनेमाहॉल में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन एच विनोद ने किया है. ये फिल्म एक चोरों के गिरोह पर बेस्ड है जो चोरी सिर्फ पैसा कमाने के लिए नहीं दूसरे खास मकसद के लिए करते हैं. 

#2. वारिसु 

थलपति विजय, रश्मिका मंदाना स्टारर और निर्देशक Vamshi Paidipally की फिल्म 'वारिसु' 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. थलपति विजय की Beast पिछले साल रिलीज हुई थी जिसके दक्षिण भारत में कमाई के रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. लेकिन वरिसु एक रोमेंटिक, ट्रैडीजी फिल्म है. 

#3. वीरा सिम्हा रेड्डी 

नंदामुरी बालाकृष्णन, श्रुति हासन, हनी रोज़ स्टारर और  गोपीचन्द मलिनेनी द्वारा निर्देशित फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी' भी 12 जनवरी को वारिसु से क्लैश होने के लिए तैयार है. ये फिल्म बदले की कहानी है.जिसमे वीरा सिम्हा रेड्डी जैसे सम्मानित व्यक्ति की हत्या हो जाती है और अमेरिका में पढाई कर रहा उनका वारिश वापस अपने घर लौटकर अपने पिता की हत्या का बदला लेता है. 

#4. वॉल्टेयर वीरैया

चिरंजीवी, रवि तेजा, श्रुति हासन जैसे कलाकारों की नई फिल्म 'वॉल्टेयर वीरैया' 13 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन के एस रविंद्र ने किया है. यह एक टिपिकल साऊथ मसाला फिल्म है. मतलब जैसी साऊथ वाले पहले फ़िल्में बनाते थे वैसी ही. जिमसे हवा में लोग उड़ते है, गोली लगने पर हीरो मरता नहीं है. कुछ वैसा ही 


Tags:    

Similar News