Shilpa Shetty ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, ट्रोलर्स ने की भयंकर बेज़्ज़ती
Shilpa Shetty ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, ट्रोलर्स ने की भयंकर बेज़्ज़ती! Shilpa Shetty took a break from social media, trollers insulted her;
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री Shilpa Shetty सोशल मीडिया पर बढ़-चढ़कर एक्टिव रहती है।शिल्पा की पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ काफी अच्छी चल रही है। इसका जीता जागता प्रमाण इनका सोशल मीडिया अकाउंट है। जिसमें से शिल्पा अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है। इसे देखकर तो लगता है कि शिल्पा की जिंदगी में किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है।इनके सोशल मीडिया अकाउंट में अक्सर कॉमिक ,मोटिवेशनल और फिटनेस वीडियो देखे जाते हैं। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार भी करते हैं। लेकिन कुछ समय के लिए फैंस ये नहीं देख सकेंगे और ना ही शिल्पा की मोस्ट अवेटेड संडे बिंज का ही आनंद उठा पाएंगे क्योंकि अभिनेत्री ने सोशल मीडिया को बाय-बाय कर दिया है और इस बारे में फैंस को जानकारी अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से दी है।
अब बोरियत सी लगती है लिखने पढ़ने में
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री Shilpa Shetty सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का अनाउंसमेंट खुद इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट के जरिए किया है।फोटो की जगह इन्होंने एक बैक स्पेस छोड़ते हुए कैप्शन कुछ इस अंदाज में लिखा है।
' मैं आजकल मोनोटोमी से बोर हो चुकी हूं। सब कुछ एक जैसा ही दिखता है। अब जब तक कोई नया अवतार नहीं मिलता ,उस समय के लिए सोशल मीडिया से दूर रहे हो रही हूं। वही ऐसी ही पोस्ट इन्होंने टि्वटर पर भी शेयर की है।'
शिल्पा शेट्टी को सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग मिलती है । इसका अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं। शिल्पा के इंस्टाग्राम पर 25.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वहीं इनके ट्विटर अकाउंट पर 6.4 मिलियन फॉलोअर्स है। ऐसे में अभिनेत्री के अचानक से लिए इस डिसीजन से फैंस को काफी धक्का पहुंचा है।
मोटिवेशन पोस्ट हाल में शेयर की
वही कुछ दिनों पहले शिल्पा ने एक बेहद मोटिवेशनल पोस्ट सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। इस पोस्ट के मुताबिक शिल्पा ने लिखा था कि 'खुद पर आत्मविश्वास बनाए रखें और एक अच्छा इंसान बनिए इसके साथ ही अभिनेत्री ने इसके पहले अपने दोनों बच्चों के साथ एक बेहद क्यूट वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में उनके बच्चे उनका मेकअप करते हुए दिखाई दिए थे। इन सबके अलावा वो अपने डॉग के साथ अधिकतर फोटो शेयर करती देखी जाती हैं।
शिल्पा के अचानक से लिए गए इस डिसीजन एक तरफ फैंस को जहां मायूसी हाथ लगी है। वहीं दूसरी ओर ट्रोलर्स ने जमकर शिल्पा की खिल्ली उड़ाई है। एक सोशल मीडिया यूजर्स का लिखना था 'बेहद बोर हो गई है तो पोर्न इंडस्ट्री के बारे में ही कुछ लिख दीजिए'। वही दूसरे यूजर्स का लिखना था ' हां अब आप पोर्न फिल्म निर्माता का सपोर्ट करें। सोशल मीडिया की लिमिट से बाहर ऑफलाइन होती है। ट्रोलर्स ने तो कमेंट करके मानो शिल्पा शेट्टी की काफी खिंचाई की है। एक और यूजर्स का लिखना था कि 'अब आप प्लास्टिक सर्जरी करवाकर ही लौटना 'वही अन्य यूजर का लिखना था 'प्लीज अपनी बहन शमिता को भी ये एडवाइज दे दो ' इस तरह से कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शिल्पा शेट्टी की जमकर क्लास लगा दी।