Vidyut Jammwal की IB71 का टीजर देखा? 1971 की जंग में भारत के टॉप सीक्रेट मिशन पर बेस्ड है फिल्म
Vidyut Jammwal's IB71: IB71 वह मिशन है जिसकी बदौलत भारत ने 1971 की जंग जीती थी
IB71 Is Based On True Story: बॉलीवुड के कमांडो यानी विद्युत् जामवाल (Vidyut Jammwal) की नई फिल्म IB71 का टीजर लॉन्च हो गया है. खास बात ये है कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी खुद विद्युत् जामवाल ही हैं. IB71 के निर्देशक संकल्प रेड्डी (Director Sankalp Reddy) हैं जो नेशनल अवार्ड विनर हैं. वहीं इस फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher) ने का भी इम्पोर्टेन्ट रोल है. IB71 Teaser में बताया जाता है कि यह 1971 में भारत सरकार द्वारा चलाया गया टॉप सीक्रेट मिशन था जिसकी बदौलत ही India Pakistan War 1971 में भारत की जीत हुई थी. टीजर देखकर पता चलता है कि इस फिल्म की कहानी में दम है और विद्युत् जामवाल अच्छे एक्शन के अलावा बढ़िया एक्टिंग कर लेते हैं.
क्या IB71 सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है
Is IB71 film based on true events: टीजर में कहा जाता है कि IB71 नाम के टॉप सीक्रेट मिशन के चलते ही इंडिया पाकिस्तान से 1971 की जंग जीता था. इस मिशन में भारत के टॉप सीक्रेट सर्विस एजेंट्स के साथ टॉप लेवल के अधिकारीयों को पैसेंजर बनाकर पाकिस्तान भेजा गया था जो दुश्मन मुल्क में जाकर भारत के मिशन को सफल बनाने के लिए भेजे गए थे. यह दुनिया का पहला ऐसा टॉप सीक्रेट मिशन था जहां दुश्मन देश को मात देने के लिए अधिकारीयों की एक टीम को आम यात्री बनाकर उस देश में भेजा गया था. कहा जाता है कि इस 1971 की जंग जीतने में भारत के इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी देव जामवाल का रोल विद्युत् जामवाल कर रहे हैं. यह एक ऐसा मिशन था जिसके बारे में ना तो कभी चर्चा की गई और ना कहीं पढ़ाया गया. लेकिन 1971 की जंग में भारत की जीत इसी मिशन के चलते हुई थी
IB 71 Teaser देखिये
IB71 Release Date: फिल्म के टीजर में ही IB 71 की रिलीज डेट रिवील कर दी गई है. यह फिल्म 12 मई के दिन थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। IB 71 का बजट 25 करोड़ रुपए के करीब है और इस फिल्म के प्रोड्यूसर खुद विद्युत् जामवाल हैं