Hera Pheri 3 में Sanjay Dutt भी होंगे? इस बात में कितनी सच्चाई है

Sanjay Dutt will also be in Hera Pheri 3: कहा जा रहा है कि हेरा फेरी 3 में संजय दत्त का भी एक किरदार होगा

Update: 2023-03-07 15:00 GMT

Sanjay Dutt in Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू हो गई है. अक्षय कुमार को राजू, सुनील शेट्टी को श्याम और परेश रावल को बाबूराव के रूप में तीसरी बार देखने के लिए पब्लिक की आंखे पथरा गई थीं. आखिरकार हेराफेरी 3 की शूटिंग शुरू हुई और जनता की आंखे चमक उठीं। फिल्म की अनाउसंमेंट से फैंस को तिगुनी ख़ुशी हुई और अब ऐसी जानकारी आई है कि यह ख़ुशी चार गुना बढ़ गई है. कहा जा रहा है कि हेरा फेरी 3 में संजय दत्त का भी किरदार होगा। 

दावा है कि मेकर्स ने Akshay, Suniel Shetty और Paresh Rawal के बाद अब Sanjay Dutt ने भी कंफर्म कर दिया है कि वो इस फिल्म का हिस्सा हैं. अब लोगों को इस बात का डाउट है कि क्या सच में संजू बाबा इस फिल्म का हिस्सा हैं? वैसे आपके इस कन्फ्यूजन को खुद संजय दत्त ने अपना स्टेटमेंट देकर क्लियर कर दिया है 

क्या हेरा फेरी 3 में संजय दत्त भी हैं 

दरअसल संजू बाबा हाल ही में एक स्टोर के लॉन्च में पहुंचे थे. जहां रिपोर्ट्स ने उनसे हेरा फेरी 3 से जुड़ा सवाल किया और पुछा 'क्या आप भी हेरा फेरी 3 का हिस्सा हैं? 

इसके जवाब में बाबा ने कहा- ''हां, मैं फिल्म कर रहा हूं. पूरी टीम के साथ शूट करना काफी एक्साइटिंग होने वाला है. बढ़िया फ्रैंचाइज़ है. मुझे खुशी है कि मैं इसका हिस्सा बना. फिरोज़ (नाडियाडवाला) और मेरा रिश्ता भी बहुत पुराना है. और अक्षय, सुनील अन्ना और परेश के साथ आना मज़ेदार होगा.''


हेरा फेरी 3 में संजय दत्त का रोल क्या है? 

आपको फिर हेरा फेरी के विलन तोतला का किरदार याद होगा, जो बार-बार '20 लात' मांगता रहता है. और उसका एक भाई भी होता है जिसका रोल रवि किशन ने किया था. संजय दत्त रवि किशन के भाई का रोल करेंगे जिसकी अपनी बैक स्टोरी होगी। 

Similar News