Rishab Shetty ने Kantara Prequel की अनाउंसमेंट कर दी, Kantara 2 में ऋषभ शेट्टी एक्टिंग नहीं करेंगे?

Rishab Shetty announces Kantara Prequel: ऋषब शेट्टी ने कांतारा 2 के बारे में बताते हुए कहा है कि फिल्म की कहानी पर काम शुरू हो गया है

Update: 2023-02-07 11:30 GMT

Kantara Prequel Story: कन्नड़ फिल्म कांतारा (Kantara) के निर्देशक, राइटर और लीड एक्टर यानी ऋषब शेट्टी (Rishab Shetty) ने कांतारा 2 की अनाउंसमेंट कर दी है. ऋषभ ने बताया है कि Kantara 2 असल में Kantara Prequel होगी। यानी इस फिल्म की कहानी आगे नहीं बल्कि पीछे से शुरू होगी। 

ऋषभ शेट्टी ने कांतारा प्रीक्वल की अनाउंसमेंट करते हुए कहा, 'हम बहुत खुश और उन दर्शकों के लिए आभारी हैं, जिन्होंने कांतारा को अपार प्यार और सपोर्ट किया। इस सफर को आगे बढ़ाया, सर्वशक्तिमान देव के आशीर्वाद से फिल्म ने सफलतापूर्वक 100 दिन पूरे कर लिए हैं और मैं इस खास मौके पर 'कांतारा' के प्रीक्वल की घोषणा कर रहा हूं।' 


कांतारा प्रिकल की कहानी 

ऋषब शेट्टी ने कहा- आपने जो फिल्म देखी है वो वास्तव में पार्ट 2 है, पार्ट 1 अगले साल आएगा। जब मैं 'कांतारा' की शूटिंग कर रहा था तो ये ख्याल मेरे दिमाग में आया क्योंकि 'कांतारा' के इतिहास में इसकी गहराई अधिक है, और जहां तक राइटिंग पार्ट की बात करें, तो फिलहाल हम उस पर और ज्यादा काम कर रहे हैं। क्योंकि रिसर्च अब भी जारी है, इसलिए फिल्म की डिटेल के बारे में कुछ भी खुलासा करना बहुत जल्दबाजी होगी।' 

इसका मतलब है कि पिछले साल रिलीज हुई कांतारा असल में Kantara 2 थी और अब जो रिलीज होगी वो Kantara 1 होगी। इस फिल्म में पहले की कहानी दिखाई जाएगी। 

ऋषभ शेट्टी कांतारा 2 में नहीं दिखेंगे 

जाहिर है कि दूसरा पार्ट प्रीक्वल होगा, यानी शिवा (Rishab Shetty) के जन्म से पहले या उनके पिता के नर्तक होने के समय. तब या तो शिवा नहीं होगा यदि होगा भी तो छोटा होगा ऐसे में ऋषभ शेट्टी का कांतारा प्रीक्वल में न होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस फिल्म में ऋषब सिर्फ एक लेखक और निर्देशक के रूप में काम करेंगे

Similar News