Rajinikanth's Jailer Film: रजनीकांत की नई फिल्म जेलर, जिसमे वो कुछ ऐसा करने वाले हैं जो कभी नहीं किया

Rajinikanth's Jailer Film: रजनीकांत की नई फिल्म आने वाली है नाम है 'जेलर'

Update: 2022-10-18 12:52 GMT

Rajinikanth's Upcoming Film 2023: साऊथ सुपर स्टार, माइंडब्लोइंग, थलाइवा, रजनीकांत की नई फिल्म रिलीज होने वाली है और फिल्म का नाम है 'जेलर'.  ब्लेड से बुलट काटकर दो लोगों को निशाना बनाने वाले, कभी रोबोट बनकर हवा में उड़ने वाले और साइकल से ट्रेन को ठोंकने वाले रजनीकांत ने क्या-क्या नहीं किया मगर Rajinikanth की Jailer फिल्म को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि जेलर में रजनीकांत कुछ ऐसा करने वाले हैं जो उन्होंने कभी नहीं किया।

रजनीकांत की जेलर फिल्म का पोस्टर 22 अगस्त को लॉन्च किया गया था. अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है. शूट की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. 

रजनीकांत की जेलर फिल्म 

  • Rajinikanth's Jailer Director: जेलर के डायरेक्टर  नेल्सन दिलीपकुमार (Nelson Dilipkumar) हैं. ये वही डायरेक्टर हैं जिन्होंने 'कोलामावु कोकिला', 'डॉक्टर' और 'बीस्ट' जैसी फ़िल्में बनाई हैं.  
  • Rajinikanth's Jailer Film Cast: शिवा कार्तिकेयन, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, विनायकन, वसंत रवि जैसे आर्टिस्ट्स हैं 
  • Rajinikanth's Jailer Film Budget: इस फिल्म का बजट 100 करोड़ के करीब बताया गया है 

क्या है रजनीकांत की जेलर फिल्म 

'जेलर' में रजनीकांत और राम्या कृष्णन 20 साल बाद एक साथ आने वाले हैं. आखिरी बार दोनों 1999 में आई Padayappa में दिखे थे.,  राम्या रजनीकांत की पत्नी के रोल में दिखेंगी. इस फिल्म में शिवा राजकुमार लीड विलेन का रोल निभाएंगे. जेलर' में शिवा कार्तिकेयन का कैमियो भी होने वाला है. इससे पहले वो नेल्सन के साथ 'डॉक्टर' में काम कर चुके हैं. फ़िल्म में रजनीकांत  कुछ ऐसा करने वाले है, जो उन्होंने इससे पहले नहीं किया है. फिलहाल  उनके किरदार के बारे में कुछ रिवील नहीं किया गया है.  

रजनीकांत की जेलर कब रिलीज होगी 

उम्मीद है कि ये फिल्म साल 2023 के मिड में रिलीज होगी 

Tags:    

Similar News