Post Malone In India: अमेरिकन रैपर पोस्ट मेलोन इंडिया में लाइव परफॉर्मेंस देने वाले हैं!

Post Malone In India: आज यानी दिसंबर 10 की रात पोस्ट मेलोन मुंबई में अपना लाइव कॉन्सर्ट करने वाले हैं

Update: 2022-12-10 08:04 GMT

Post Malone Mumbai Concert: फेमस अमेरिकन रैपर एंड म्यूजिशियन पोस्ट मेलोन (Post Malone) मुंबई में लाइव कॉन्सर्ट करने वाले हैं. शुक्रवार की देर रात की Post Malone मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे और आज रात यहीं उनकी लाइव परफॉर्मेंस होने वाली है. पोस्ट मेलोन ने तो वैसे सैकड़ों गाने गए हैं मगर भारत में  सबसे पोपुलर गाना रॉकस्टार है. 

जैसे ही पोस्ट मेलोन का मुंबई पहुंचना हुआ वैसे ही उन्हें देखने वालों की भीड़ जमा हो गई. लोग पोस्ट मोलोन की तस्वीर लेने के लिए बावले हो गए. इंटरनेट में हर तरफ सिर्फ Post Malone In Mumbai चल रहा है. एक पपराजी ने उनका वीडियो भी बनाया है जिसमे मेलोन मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कलीना एयरपोर्ट में उन्होंने मिडिया के लोगों से इंटरैक्शन भी किया 


Post Malone In India 

Austin Richard Post Aka Post Malone Zomato Feeding India Concert के लिए मुंबई आए हैं. जोमाटो फीडिंग इंडिया कॉन्सर्ट में कई ग्लोबल आइकॉन और लीडर्स के साथ दानदाताओं, मशरूहर सख्शियतों के जमावड़ा लगने वाला है. जो जोमाटो द्वारा चलाई गई मुहीम Zero Hunger By 2030 के अधीन हो रहा है. ज़ीरो हंगर बाय 2030 वैसे तो United Nations' Sustainable Development Goal (UNSDG) ने शुरू किया है जिसे अब भारत ने अडॉप्ट किया है. 

Post Malone Mumbai Concert Venue 

पोस्ट मेलोन की लाइव परफॉर्मेंस मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में होने जा रहे है. इस कॉन्सर्ट में अनुव जैन, जैडन, अनन्या बिरला और ऋत्विज जैसे परफॉर्मेंस भी होंगे। 



Tags:    

Similar News