1500 करोड़ में बिकी हॉलीवुड एक्ट्रेस Marilyn Monroe की तस्वीर! इसमें ऐसा क्या है
Hollywood actress Marilyn Monroe: मर्लिन मोनरो दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिनी जाती थीं
Marilyn Monroe Painting: दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला और एक्ट्रेस कहे जाने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस Marilyn Monroe की एक पेंटिंग की नीलामी पूरे 1500 करोड़ रुपए में हुई है. आखिर दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला की पेंटिंग कौन अपने घर की दिवार में नहीं सजाना चाहेगा, लेकिन सिर्फ एक पेंटिंग के लिए 1500 करोड़ रुपए देने हो ये बात गले से नीचे नहीं उतरती है.
Marilyn Monroe की जिस पेंटिंग की नीलामी 1500 करोड़ रुपए मेम हुई है उसे साल 1964 में बनाया गया था. आपको यह जानकर दुःख होगा की दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला को इस दुनिया से गुजरे 60 साल हो चुके हैं.
ऐसा क्या है इस पेंटिंग में
मर्लिन मुनरो (Marilyn Monroe) की पेंटिंग को ऑक्शन में रखा गया था. इस ऑक्शन को Christie's ने ऑर्गनाइज किया था. किसी को यह उम्मीद नहीं की थी 68 साल पहले रुखसत हो चुकी एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो के फैंस आज भी उनके दीवाने हैं. मर्लिन मुनरो की पेंटिग उन्ही के किसी दीवाने फैन ने 1500 करोड़ रुपए की कीमत देकर खरीदी है और इसी के साथ इतिहास रच दिया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि मर्लिन मुनरो की पेंटिंग सबसे महंगा अमेरिकन आर्ट है
What Is Special In The Marilyn Monroe Painting
मर्लिन की इस पेंटिंग को 'Shot Sage Blue Marilyn' कहा जाता है. इस पेंटिंग को बनाने वाले आर्टिस्ट का नाम एंडी वारहोल था. जिन्होंने इस खूबसूरत महिला की बेहद खूबसूरत पेंटिंग बनाने के लिए 5 अलग किस्म के रंगों का इस्तेमाल किया था. सबसे ज़्यादा चौकाने वाली बात तो ये है कि 'Shot Sage Blue Marilyn' को एक्ट्रेस की मौत के 2 साल बाद बनाया गया था. पेंटिंग और मर्लिन की फिल्म 'Niagara' का पोस्टर मिलता जुलता है
इतनी महंगी पेंटिंग बेची किसने
साल 1980 से 'Shot Sage Blue Marilyn' पेंटिंग स्विज़ आर्ट डीलर फैमिली यानी के The Ammanns' के पास थी. The Ammanns' ने अंततः इस पेंटिंग को ऑक्शन में बेचने की सोची और इसकी नीलामी 1500 करोड़ रुपए में हुई. The Ammanns' इन पैसों ने ऐश नहीं करेगा बल्कि इस रकम का इस्तेमाल बच्चों की पढाई और हेल्थ प्रोग्राम में खर्च किए जाएंगे।
मर्लिन बेहद खूबसूरत अदाकारा थीं, लेकिन सिर्फ 36 साल की उम्र में ही वह इस दुनिया से रुखसत हो गई थीं. अपने ज़माने में वो काफी पॉपुलर थीं और लोग उनके दीवाने थे.