पठान तो बस झांकी है अभी जवान बाकी है! SRK की Jawaan को लेकर बेसब्र हुए फैंस, सेट से फोटो लीक हुई

Pathan To Jhanki Hai Jawaan Abhi Baki hai: Shahrukh Khan की अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर फैंस में अभी से क्रेज है

Update: 2023-02-02 07:36 GMT

Pathan To Jhanki Hai Jawaan Abhi Baki hai: पठान तो बस झांकी है जवान अभी बाकी है! ये नारा दिया जा रहा है बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के लिए. पठान ने एक हफ्ते में 700 करोड़ के करीब बिज़नेस करके अन्य इंडियन फिल्मों के रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए. अब जवान तोड़फोड़ करने के लिए तैयार है. फैंस अब Jawaan के लिए बेसब्र और बेताब हैं. 

Jawaan के सेट से शाहरुख़ खान की एक तस्वीर लीक हुई है. जिसमे SRK का पूरा चेहरा पट्टी से ढंका हुआ है. SRK की एक फोटो को लेकर फैंस ने बवाल काट दिया है. साऊथ फिल्म इंडस्ट्री के निर्देशक एलटी के डायरेक्शन में बनी जवान इसी साल मिड में रिलीज होने वाली है. लेकिन शाहरुख़ के चाहने वाले अब और इंतज़ार नहीं कर पा रहे हैं. 

Jawaan Shooting Pics 


शाहरुख़ खान की जवान 

Shahrukh Khan's Jawaan: 

Full View

इस फिल्म के निर्देशक एलटी कुमार हैं.  एटली कुमार यंग फिल्म मेकर हैं, वो काफी फेमस डायरेक्टर हैं, फिल्म इंडस्ट्री एटली के डायरेक्शन का लोहा मानती है. ऐसा कहा जाता है कि जिस कहानी को एटली डायरेक्ट करते हैं उसका सुपर हिट होना पक्का रहता है.

उन्होंने डायरेक्टर S.Shankar के साथ को-डायरेक्टर का काम किया था उसके बाद उन्होंने कई सुपर हिट फ़िल्में बनाई जैसे Mersal, Theri, Bigil, Raja Rani, Sangili Bungili Kadhava Thorae, Andhaghaaram, Nanban और अब एटली शाहरुख़ खान के साथ Jawan फिल्म पर काम कर रहे हैं,

Jawaan Budget: कहा जा रहा है कि जवान का बजट 200 करोड़ रुपए से ज़्यादा है. 

Jawaan Release Date: इस साल शाहरुख़ खान की तीन फ़िल्में रिलीज होना शेड्यूल हैं. पहली पठान तो रिलीज हो गई और अब जवान और उसके बाद डंकी रिलीज होनी है. जवान की रिलीज डेट 2 जून 2023 है. 

Similar News