Movies Clash In February 2023: 17 फरवरी को इतनी फिल्मों का क्लैश हो रहा है कि दर्शक कन्फ्यूज हो जाएंगे

Movies Clash In February 2023: फरवरी में 14 से अधिक फ़िल्में रिलीज हो रही हैं जिसमे सबसे ज़्यादा 17 फरवरी को रिलीज होने वाली हैं

Update: 2023-02-03 14:30 GMT

Movies Clash In February 2023: फरवरी के महीने में 14 से अधिक फ़िल्में OTT और सिनेमाहॉल में रिलीज होने वाली हैं. इनमे से सबसे ज़्यादा फ़िल्में 17 फरवरी को रिलीज हो रही हैं. यानी 17 फरवरी को फिल्मों की महाटक्कर होने वाली है. इस दिन हिंदी, साऊथ इंडियन और हॉलिवुड की फ़िल्में रिलीज हो रही हैं. मेकर्स ने ऐसा करके दर्शकों को कन्फ्यूज कर दिया है और एक तरह से खुद के पैर में कुल्हाड़ी मार ली है. 

फरवरी में होने वाला मूवी क्लैश 

फरवरी की 17 तारीख को दो नहीं तीन नहीं बल्कि 4-4 फिल्मों का क्लैश होने वाला है. 

शहज़ादा

कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा का निर्देशन रोहित धवन ने किया है. यह अल्लू अर्जुन की तमिल फिल्म वैकुंठपुरामूलो की हिंदी रीमेक है. जिसमे कुछ नया नहीं है. शहजादा 17 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है 

Ant-Man and The Wasp: Quantumania

साल 2023 में MCU की पहली फिल्म Ant-Man and The Wasp: Quantumania रिलीज हो रही है. जिसे लेकर MCU फैंस में भयंकर माहौल बना हुआ है. यह फिल्म 17 फरवरी को सिनेमाहॉल में रिलीज होगी 

वाती

धनुष, संयुक्ता मेनन स्टारर और वेंकी अतलुरी द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म वेंकी 17 फरवरी को सिनेमाहॉल में रिलीज हो रही है

शाकुंतलम

कालिदास के नाटक 'अभिज्ञान शाकुंतलम' पर आधारित फिल्म शाकुंतलम में समांथा प्रभु, देव मोहन मेनका-विश्वामित्र की बेटी शकुंतला और राजा दुष्यंत का रोल कर रहे हैं. ल्लू अर्जुन की 5 साल की बेटी अरहा भी 'शाकुंतलम' से ऐक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं. यह एक फैंटसी फेरी टेल कहानी है. जो 17 फरवरी को रिलीज होने वाली है 

द नाइट मैनेजर

अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, शोभिता धूलिपाला स्टारर फिल्म और निर्देशक संदीप मोदी की फिल्म द नाइट मैनेजर भी 17 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. लेकिन सिनेमाहॉल में नहीं Disney+Hotstar में.  

Similar News