Movie Review In Hindi: डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस मूवी रिव्यू , कैसी है पिक्चर?
Doctor Strange in the Multiverse of Madness Review In Hindi: स्पाइडरमैन नो वे होम में पीटर के लिए डॉक्टर स्ट्रेंज में जो कांड किया था उसका नतीजा भुगता है
Movie Review In Hindi Doctor Strange in the Multiverse of Madness: MCU फैंस को जिस फिल्म का लम्बा इंतज़ार करना पड़ा वो डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस 6 मई को सिनेमाहॉल्स में रिलीज हो गई. अगर अपने Spiderman No Way Home नहीं देखी है और डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस देखने का प्लान बना रहे हैं तो रुक जाइये! काहे कि आपकी बुद्धि में ये फिलम तबतक नहीं घुसेगी जबतक आप NWH नहीं देख लेते हैं. क्योंकि डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां से NWH की कहानी खत्म हुई थी.
आपको याद होगा NWH में स्पाइडरमैन के लिए डॉक्टर स्ट्रेंज ने तंत्र-मन्त्र से पीटर को सबकी यादों से भुला दिया था. लेकिन जादू-मंतर पढ़ते वक़्त स्पाइडरमैन ने बकैती कर दी थी, जिसके कारण धोके से मल्टीवर्स का दरवाजा खुल गया था और अलग-अलग मल्टीवर्स से पुराने वाले स्पाइडरमैन और उनके दुश्मन इस दुनिया में प्रवेश करके उत्पात मचाने लगे थे. उन्हें तो जैसे-तैसे वापस उनकी दुनिया में भेज दिया गया था लेकिन मल्टीवर्स का द्वार तो खुला का खुला ही रह गया था. अब कांड हो चुका था बस उसका नतीजा अपने डॉक्टर साहेब मतलब डॉक्टर स्ट्रेंज को भुगतना था. तो यहीं से शुरू होती है डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस की कहानी '
कैसी है डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस
मार्वल की फिल्म में VFX का तगड़े लेवल में इस्तेमाल तो जन्म-जन्मान्तर से है, और सुपरहीरो फिल्म में भी ह्यूमर घुसड़ने में MCU को महारत हासिल है। डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस एक फुल पैसा वसूल फिल्म है. जो आपको MCU फिल्मों के एक्सपीरिएंस को अलग लेवल में लेकर चली जाती है. मल्टीवर्स का कांसेप्ट लोगों के लिए नया है, लेकिन MCU ने बड़े प्रेम से एक-एक चीज़ एक्सप्लेन की है. फिल्म देखने पर कहीं भी ये नहीं लगता की 'अरे ये कैसे हो गया' सब समझ में आ जाता है.
सिर्फ एक दिक्कत है
फिल्म में सिर्फ एक दिक्कत है. मल्टीवर्स का कांसेप्ट बहुत बड़ा है और फिल्म की टाइमिंग बहुत छोटी, MCU ने यहां कंजूसी दिखाई है. 2 घंटे में फिल्म को ख़त्म करने के चक्कर में फिल्म को निपोरने की पूरी कोशिश की गई है, अगर इसकी ड्यूरेशन को बढ़ा दिया जाता तो जनता डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस देखकर पगला गई होती। वैसे फिल्म शानदार है और अगर आप हॉलीवुड के फैन हैं तो इसे मिस नहीं करना चाहेंगे।
डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस की कहानी
फिल्म में सब कुछ मल्टीवर्स पर आधारित है. डॉक्टर स्ट्रेंज का दूसरा वेरिएंट इस दुनिया में आ जाता है लेकिन वो दुष्ट होता है और शक्तिशाली भी, फिल्म में टॉम क्रूज़ भी हैं जिनके रोबोट सैनिक असली वाले डॉक्टर स्ट्रेंज को पकड़ लेते हैं. ऐसा है इसके आगे की कहानी नहीं बता सकते, ये स्पोइलर देने वाला काम है और हम ऐसा पाप नहीं करते। आपको फिल्म देखने जाना है तो थिएटर में जाइये या फिर पाइरेटेड फिल्म डाउनलोड कर लीजिए। इतना बता देते हैं कि अगर ये फिल्म अपने छोड़ दी तो आने वाली MCU की फिल्मों को समझने में आपको अपनी पूरी बुद्धि खपा देनी होगी फिर भी वो पल्ले नहीं पड़ेगी।
डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस मस्त फिल्म है, और इसे RewaRiyasat.com 9/10 देता है एक नंबर इसी लिए काटे हैं क्योंकि फिल्म छोटी है.