Mohan Juneja Death: KGF 2 सहित 100 फिल्मों में काम कर चुके 54 साल के मोहन जुनेजा की मौत किस बीमारी से हुई
Mohan Juneja Death: मोहन जुनेजा की आखिरी फिल्म KGF Chapter 2 थी जिसमे उन्होंने पत्रकार के खबरी का रोल किया था
Mohan Juneja Death: KGF Chapter 2 में पत्रकार के खबरी का रोल करने वाले कन्नड़ एक्टर मोहन जुनेजा का शनिवार 7 मई को निधन हो गया, 100 से ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुके मोहन जुनेजा की मौत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा पहुंचा है. मोहन काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे रहे और सिर्फ 54 साल की उम्र में उस बीमारी से वो जिंदगी की जंग हार गए.
मोहन जुनेजा का शनिवार सुबह बैंगलुरु के प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया। लम्बे समय से उनकी तबीयत में सुधार नहीं आ रहा था। मोहन जुनेजा ने 100 से ज्यादा तमिल, तेलुगु, मलायलम और हिंदी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह केजीएफ के पहले और दूसरे पार्ट में भी नजर आए थे। उनके निधन से पूरी सैंडलवुड फिल्म इंडस्ट्री (कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री) में शोक की लहर है। फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर मोहन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
मोहन जुनेजा को कौन सी बीमारी थी
एक्टर मोहन जुनेजा काफी समय से लीवर से जुडी बीमारी का सामना कर रहे थे, उनका लीवर पूरी तरह डैमेज हो गया था, लाखों रुपए खर्च करने और अस्पताल में लम्बे समय तक भर्ती रहने के बाद भी जुनेजा की रिकवरी नहीं हो पा रही थी. कुछ दिन पहले ही लीवर में दर्द की समस्या को लेकर मोहन जुनेजा अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां उनका इलाज शुरू हुआ पर कारगर साबित नहीं हो पाया। उन्हें वेल्टीलेटर में शिफ्ट करना पड़ा था.
मोहन जुनेजा से जुडी कुछ बातें
मोहन जुनेजा कर्नाटक के तुमकुर जिले के रहने वाले थे, उन्होंने अपनी पढ़ाई बेंगलुरु से की और बाद में वह यहीं शिफ्ट हो गए थे. मोहन के पिता सिविल इंजीनियर थे, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'मेरे पिता मुझे अपनी तरह इंजीनियर बनाना चाहते थे लेकिन, मैं पढ़ाई में अच्छा नहीं था, मैं रोज तीन फिल्में देखता था। इसने मुझे फिल्म और ड्रामा की तरफ खींच लिया था.।' मोहन जुनेजा ने फिल्ममेकर शंकर नाग की फिल्म वॉल पोस्टर से अपने एक्टिंग करियर डेब्यू किया था।