Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Teaser Release Date: सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर कब आएगा? पता चल गया
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Teaser Release Date: इस फिल्म से सलमान खान के फैंस को कई उम्मीदें हैं. टीजर के आने के बाद पता चल जाएगा कि यह वांटेड लेवल वाली है या दबंग
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Teaser Release Date: टाइगर 3 के बाद सलमान खान के फैंस किसी फिल्म का काफी वक़्त से इंतज़ार कर रहे हैं तो वह है 'किसी का भाई किसी की जान' Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan' जितना लंबा फिल्म का टाइटल है इस फिल्म के टीजर रिलीज ने भी उतना ही समय लिया है. बहरहाल सल्लू मियां की इस फिल्म का टीजर कब रिलीज होगा पता चल गया है.
किसी का भाई किसी की जान टीजर (Kisi Ki Bhai Kisi Ki Jaan Teaser) रिलीज होने के बाद कम से कम दर्शकों को यह मालूम चल जाएगा कि सलमान खान वांटेड वाले राधे का स्वैग वापस लेकर आए हैं या दबंग वाले चुलबुल पांडे की बकैती। क्योंकी कई दिनों से सलमान ने ऐसी फिल्म नहीं दी है जिसमे कॉमन सेन्स और लॉजिक का इस्तेमाल करना पड़े. कहने का मतलब है कि सलमान ने ऐसी फ़िल्में दी हैं जिन्हे देखने के लिए आपको अपना दिमाग थिएटर के बाहर छोड़कर आना पड़ता है.
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Director: इस फिल्म के निर्देशक Farhad Samji हैं. जिन्होंने इससे पहले एक से एक बकवास फ़िल्में दी हैं जैसे बच्चन पांडे, हॉउस फुल 4, एंटरटेमेंट, दिलवाले, लक्ष्मी
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Cast: Salman Khan के अलावा इस फिल्म में Pooja Hegde, Shehnaaz Kaur, Siddharth Nigam, Daggubati Venkatesh, Jagapathi Babu और Ram Charan हैं.
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Production House: Salman Khan Films
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Budget: 90 करोड़
किसी का भाई किसी की जान टीजर कब रिलीज होगा
मेकर्स ने इस फिल्म के टीजर रिलीज की घोषणा कर दी है. किसी का भाई किसी की जान का टीजर पठान फिल्म की लॉन्चिंग के साथ यानी 25 जनवरी 2023 के दिन यूट्यूब में अपलोड होगा।