KGF-2: जब RRR बमफाड़ कमाई कर रही है तो KGF-2 अहिमक पैसा पीटेगी! क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
KGF-2: बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट Taran Adarsh का कहना है RRR के बाद KGF की सुनामी के लिए तैयार रहिये
KGF-2: RRR ने तो 3 दिन में 506 करोड़ रुपए का बिज़नेस करके बाजा फाड़ दिया है, इसमें कोई डाउट नहीं है कि राजामौली की फिल्म का हर एक सेकेंड फिल्म की टिकट की पाई-पाई वसूल करता है. लेकिन जनता का इंटरटेनमेंट अभी थमने वाला नहीं है, पिक्चर अभी बाकी है. मतलब अभी तो KGF-Chapter 2 रिलीज होना है, वही फिल्म जिसके पहले पार्ट को देखने के बाद सभी 'रॉकी भाई' को सलाम करने लगे थे. ऐसा कहा जा रहा है कि जब RRR बमफाड़ कमाई कर रही है तो KGF-2 अहिमक पैसा पीट के धर देगी।
बॉलीवुड के ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा है कि RRR के बाद KGF-2 की सुनामी के लिए तैयार रहिये।
ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार KGF का दूसरा पार्ट RRR से कमाई के मामले में आगे निकल सकता है। जाहिर है KGF फिल्म जिन लोगों ने देखी है वो तो इसके दूसरे पार्ट को देखने के लिए थिएटर जाएंगे ही और इस बार तो कहानी के मेन विलेन 'अधीरा' रिवील होने वाला है जिसका रॉकी भाई से सीधा सामना होगा। पहले पार्ट में विलेन अधीरा के नाम का इतना माहौल बना दिया गया था कि जैसे बाहुबली के बाद लोग पूछते थे 'कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा' वैसे KGF देखने के बाद यह सवाल करते थे कि 'अधीरा कौन है'
KGF-2 ने रिलीज से पहले रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है
KGF-2 अगले महीने मतलब अप्रेल-14 को सिनेमाहॉल्स में रिलीज होनी है. लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म ने रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है। रविवार को फिल्म का नया ट्रेलर आया. KGF-2 के नए ट्रेलर ने यूट्यूब में सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अपलोड के सिर्फ आधे घंटे में 1.5 मिलियन लोगों ने इसे देख दिया और अब तो हर सेकेंड हज़ारों लोग इसे देख रहे हैं. ये 14 अर्पेल की तारीख पता नहीं क्यों इतना इंतज़ार करवा रही है. लोगों ने इस फिल्म का 3 साल इंतज़ार किया है. KGF-1 साल 2018 में 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी.
KFG-2 क्यों ब्लॉकबस्टर होगी इसके 5 कारण जान लीजिये
1. पहली फिल्म देखकर लोग पगला गए थे
2. पहले पार्ट के बाद ही दूसरे पार्ट की रिलीज का इंतज़ार शुरू हो चूका था
3. लौण्डे दाढ़ी बढाकर खुद को रॉकी भाई समझने लगे थे
4. फिल्म में मुख्य विलेन अधीरा के रोल में संजू बाबा बोले तो संजय दत्त हैं
5. KGF-2 का भयंकर माहौल है
क्या KGF Chaper-2 RRR से ज़्यादा पैसा पीटेगी
KGF C-1 का बजट 80 करोड़ रुपए था और टोटल कलेक्शन 250 करोड़ रुपए रहा, तब इस फिल्म को लगभग 1800 स्क्रीन में रिलीज किया गया था जो कन्नड़ फिल्मों के इतिहास में सबसे बड़ी रिलीज थी. अब KGF-2 का बजट 100 करोड़ है और 14 अप्रेल को ये फिल्म 2460 स्क्रीन में रिलीज होगी और स्क्रीन काउंट इससे ज़्यादा भी हो सकता है. RRR का बजट 400 करोड़ है जो KGF से 4 गुना ज़्यादा है और RRR का स्क्रीन काउंट 20000 है। दोनों फिल्मों की कमाई की तुलना करना KGF-2 के साथ नाइंसाफी होगी। लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह फिल्म फिर से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड की फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ेगी। लगभग 1200-1400 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिज़नेस करेगी। पर्सेंटेज ऑफ़ कॉस्ट एंड प्रॉफिट के मामले में यह RRR से आगे निकल सकती है.
RRR और KGF की आंधी में ये फ़िल्में उजड़ सकती हैं
1 अप्रेल को जॉन अब्राहिम की अटैक रिलीज होने वाली है, फिल्म काफी शानदार समझ में आ रही है, ट्रेलर देखने में हॉलीवुड की साइंस फिक्शन वाली फीलिंग आती है 100 करोड़ में बनी Attack के प्रोड्यूसर्स का कहना है कि RRR की आंधी से वो डरते नहीं है. खैर हमारी तरफ से अटैक के मेकर्स को बेस्ट विशेज हैं.
14 अप्रेल को KGF-2 के साथ शहीद कपूर की क्रिकेट बेस्ड फिल्म जर्सी भी रिलीज होने वाली है
अब कबीर सिंह का बल्ला चलेगा या रॉकी भाई की मशीन गन ये उसी दिन पता चलेगा। वैसे शहीद कपूर का क्रेज कबीर सिंह फिल्म आने के बाद बढ़ा तो है लेकिन पर क्रिकट पर बेस्ड एक और शानदार फिल्म 83 कुछ कमाल नहीं कर पाई थी. इसी लिए जर्सी के मेकर्स में भय का माहौल तो होगा वहीं KGF-2 वाले दिन ही जर्सी का रिलीज होना थोड़ा रिक्सी समझ में आता है।