Kantara IMDB Rating: कांतारा ने IMDB रेटिंग में सभी इंडियन फिल्मों को पछाड़ दिया! कितना कलेक्शन हुआ?

Kantara beats all Indian movies in IMDB rating: 30 सितंबर को रिलीज हुई कांतारा ने 15 दिनों में अपने बजट से 6 गुना ज़्यादा कमाई कर ली है

Update: 2022-10-15 09:10 GMT

Kantara Budget Vs Collection: कन्नड़ फिल्म कांतारा (Kantara) ने इतिहास रचने का काम कर दिया है. साल 2022 में रिलीज हुई Pushpa, KGF 2, RRR और Brahmastra जैसी बड़े बजट की फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए कांतारा ने IMDB Rating के मामले में सब को पछाड़ डाला है. इतना ही नहीं फिल्म को हर तरफ से प्रसंशा मिल रही है. अबतक कांतारा ने अपने बजट से 6 गुना ज़्यादा कमाई कर ली है. 

Kantara IMDB Rating: कांतारा ऐसी इंडियन फिल्म बन गई है जिसे भारत में अबतक रिलीज हुई फिल्मों से ज़्यादा IMDB रेटिंग मिली है. फिल्म  की IMDB रेटिंग 9.5/10 है. जबकि KGF 2 की रेटिंग 8.5, RRR की रेटिंग 8.0 और पुष्पा की रेटिंग 7.6 है. 

कांतारा को पूरे देश से इतना प्यार मिल रहा है कि केंद्र सरकार के मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कांतारा के टीम के मुलाकात की और ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा "मैं Hombale Films की टीम से मिला और उनकी फिल्म 'कांतारा' के लिए उनकी सफलता की कामना की। साथ ही भारत को फिल्म दुनिया का हब बनाने के विषय में बातचीत की।"

कांतारा मूवी रिव्यू इन हिंदी 

Kantara Movie Review In Hindi: कांतारा की कहानी दक्षिण भारत के एक खेल पर बेस्ड है. फिल्म में आधुनिक सोच और सांस्कृतिक परम्पराओं के बीच टकराव देखने को मिलता है. फिल्म का बेस गांव की जमीन से जुड़ा हुआ है. जिसे सैड़कों साल पहले एक राजा ने देवता माने जाने वाले पत्थर के बदले ग्रामीणों को दी थी. इधर वन विभाग के लोग गांव की जमीन पर अपना कब्जा करने के लिए आते हैं. वन विभाग कहता है कि ये ग्रामीण न सिर्फ जंगल को नुकसान पहुंचा रहे हैं बल्कि जलीकट्टू जैसे खेल से पशु क्रूरता कर रहे हैं. । फिल्म में गाँव वालों के जंगल और जानवरों से जुड़े अपने विश्वास हैं और उनका मानना है कि जब वो जंगल की सेवा करते हैं तो जंगल पर सिर्फ उनका अधिकार है। इसी को लेकर वन विभाग और  ग्रामीणों के बीच जंग छिड़ जाती है. 

Kantara Total Box Office Collection: 16 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 15 दिनों में 102 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है. यानी अपने बजट से 6 गुना ज़्यादा कमाई कर ली है. 

Tags:    

Similar News