Janhvi Kapoor In NTR 30: जूनियर एनटीआर की फिल्म NTR 30 में जान्हवी कपूर होंगी लीड एक्ट्रेस
NTR 30 Cast: जूनियर एनटीआर की फिल्म NTR 30 में जान्हवी कपूर को सइंग किया गया है
NTR 30 Release Date: साऊथ सुपर स्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की अपकमिंग फिल्म NTR30 में बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) को बतौर लीड एक्ट्रेस साइन किया गया है. इस फिल्म को डायरेक्टर कोरातला सिवा (Koratala Siva) निर्देशित कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले Janatha Garage जैसी कमाऊ फिल्म दी थी.
NTR 30 में Janhvi Kapoor
NTR 30 फिल्म में जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं और अब उनकी हेरोइन के नाम को भी रिवील कर दिया गया है. Bollywood Reports की माने तो फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने जान्हवी कपूर को Jr NTR की हेरोइन बनाने का फैसला किया है. दरअसल जान्हवी कपूर को पहले इस फिल्म के लिए फ़ाइनल कर दिया गया था. मगर मेकर्स ने इस जानकारी को एक खास मौके के लिए बचा के रखा था. 6 मार्च को जान्हवी का बर्थडे है और इसी मौके पर मेकर्स ने NTR30 में जान्हवी के होने की बात रिवील की है
बता दें कि NTR 30 से जान्हवी कपूरी की साऊथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू हुआ है. दोनों एक्टर्स एक दूसरे के साथ पहली बार काम करने जा रहे हैं. NTR Arts ने जान्हवी के बर्थडे में उन्हें विश करते हुए उनका पोस्टर जारी किया है.
NTR 30 रिलीज डेट
NTR 30 के प्रोड्यूसर NTR Arts के Hari Krishna K हैं. इसके अलावा Yuvasudha Arts के Sudhakar Mikkilineni हैं. इस फिल्म के निर्देशक कोरातला सिवा हैं. RRR के कुछ दिन बाद ही कोरातला सिवा ने NTR 30 की अनाउंसमेंट की थी, उस दिन Jr NTR का जन्मदिन था. बताया गया है कि ये फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी