Indian Actors In Hollywood Movies: ऐसे बॉलीवुड के एक्टर्स जो जल्द आपको हॉलीवुड की फिल्मों में दिखेंगे

Indian Actors In Hollywood Movies: DCU में वंडर वीमेन का रोल करने वालीं Gal Gadot के साथ Alia Bhatt नज़र आने वाली हैं

Update: 2022-03-09 12:18 GMT

Indian Actors In Hollywood Movies: भारत में सिनेमा की शुरुआत से हॉलीवुड का क्रेज रहा है, लेकिन अब समय के साथ Hollywood में भी इंडियन एक्टर्स काफी फेमस हो रहे हैं. अबतक हॉलीवुड के लोग चंद दिग्गज इंडियन आर्टिस्ट्स को नाम से जानते और मानते थे जिनमे इरफ़ान खान का नाम सबसे ऊपर है, जिन्होंने लाइफ ऑफ़ पाई, जुरासिक वर्ल्ड और कई हॉलीवुड की फिल्मों में काम किया है. अब ऐसे 5 आर्टिस्ट और हैं जिन्हे हॉलीवुड में फ़िल्में मिली हैं तो आइये जानते हैं किन एक्टर्स का टिकट सीधा हॉलीवुड के लिए कटा है। 

Alia Bhatt With Gal Gadot In Heart of Stone 

Netflix की इस अनाउसमेंट ने सबको हैरान और खुश कर दिया है, DCU में Wonder Women का रोल करने वाली एक्ट्रेस Gal Gadot की अपकमिंग फिल्म हार्ट ऑफ़ द स्टोन (Heart of Stone) में आलिया भी नज़र आएंगी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स के कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है 

Hrithik Roshan In Hollywood 


डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार इंडिया के ग्रीक गॉड यानी ऋतिक रोशन हॉलीवुड के बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ काम कर रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि ऋतिक हॉलीवुड की एक मल्टी-मिलियन डॉलर के प्रोजेक्ट में पैरलर लीड में दिखाई देंगे, उन्होंने इस रोल के लिए अपनी एक ऑडिशन क्लिप भी मेकर्स को भेजी थी 

Dhanush In The Gray Man 


साऊथ के सुपरस्टार धनुष हॉलीवुड में बन रही फिल्म द ग्रे मैन में नज़र आएंगे, उनके साथ इस फिल्म में रायन गॉसलिंग, क्रिस आइवंस और ऐना डे आरमस जैसे बड़े एक्टर्स हैं. इस फिल्म को रूसो ब्रदर्स मिलकर बना रहे हैं जिन्होंने इससे पहले एवेंजर्स, एंडगेम, कैप्टन अमेरिका जैसी फ़िल्में बनाई हैं 

Ali Fazal Hollywood Movies 


FF7 में एक रईस का रोल कर चुके मिर्जापुर के गुड्डू भैया मतलब अली फ़ज़ल एक बार फिर से हॉलीवुड की फिल्म में नज़र आने वाले हैं। अली फ़ज़ल इस फिल्म में एक इराकी ट्रांसलेटर का रोल करेंगे जिसका नाम जॉनी वॉकर होगा। 

Priyanka Chopra 


प्रियंका चौपड़ा तो अब वैसे भी बॉलीवुड की फिल्मों में कम दिखाई  देती हैं, लेकिन हॉलीवुड में उनकी खूब डिमांड है।  प्रियंका ने कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काम किया है जिसके बाद अब पीसी को सिटाडेल नाम की फिल्म में लीड एक्ट्रेस का काम मिला है 


Similar News