Imagine Dragons Concert In India: भारत में पहली बार आ रहा इमैजिन ड्रैगन बैंड! टिकट कैसे बुक करें?
Imagine Dragons Band Coming to India for the First Time: Thunder और Believer जैसे वर्ल्ड फेमस सांग्स देने वाला बैंड पहली बार इंडिया में कॉन्सर्ट करने वाला है
Imagine Dragons Concert In India: दुनिया का मोस्ट पॉपुलर बैंड Imagine Dragons भारत में अपना कंसर्ट करने वाला है. इमैजिन ड्रैगन्स बैंड पहली बार भारत आने वाला है और इसे लेकर इंडियन फैंस बावले हो गए हैं. Thunder और Believer जैसे वर्ल्ड फेमस गाने देने वाला यह बैंड अपनी पूरी टीम जैसे लीड सिंगर Dan Reynolds, गिटारिस्ट Wayne Sermon, बासिस्ट Ben McKee और ड्रमर Daniel Platzman के साथ मुंबई में परफॉर्म करने वाला है.
Imagine Dragons India Concert
मुंबई में कुछ ही दिनों में Lollapalooza Music Festival होने जा रहा है और इस फेस्टिवल में चार चांद लगाने के लिए अमेरिकन रॉकस्टार बैंड Imagine Dragon का कॉन्सर्ट होगा। इस फेस्ट में 40 इंटरनेशनल और नेशनल आर्टिस्ट हिस्सा लेने वाले हैं. जो दो दिन तक मुंबई में होगा
Lollapalooza Music Festival में Imagine Dragons के अलावा Greta Van Fleet, Jackson Wang, Zhu, Imanbek और Medeon के साथ UK के रॉकस्टार बैंड The Wombats, Japanese Breakfast के कॉन्सर्ट होने वाले हैं. इतना ही नहीं EDM के फ्रंटट्यूनर Diplo and Dream Pop Band भी इंडिया आने वाले हैं
Lollapalooza India Date
Lollapalooza India Schedule: Lollapalooza Fest Mumbai 28 और 29 जनवरी को मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में होगा जहां करीब 60,000 लोग मौजूद होंगे
Tickets for Imagine Dragons concert India
Lollapalooza Music Festival में एंट्री करने के लिए आपको 9,999 रुपए देने होंगे, जो जनरल एडमिशन फीस होगी, इसके बाद प्लैटिनम टिकट के लिए आपको 64,999 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. VIP फेज के लिए आप 19,999 रुपए में टिकट खरीद सकते हैं.