राकेश रौशन पर नहीं ऋतिक को भरोसा! Krrish 4 के लिए Hollywood के फिल्म डायरेक्टर से काम लेंगे

Hollywood film director for Krrish 4: कहा जा रहा है कि Krrish 4 के लिए कहानी को फ़ाइनल कर दिया गया है

Update: 2023-02-14 11:15 GMT

Hollywood film director for Krrish 4: फ़िल्मी फैंस बॉलीवुड के पहले सुपरहीरो यानी की Krrish का इंतज़ार सालों से कर रहे हैं. मगर Hrithik Roshan के पास अबतक अपने पापा की लिखी कहानी के लिए टाइम ही नहीं था. राकेश रोशन कब से कृष 4 (Krrish 4) की कहानी लिख रहे थे मगर ऋतिक दूसरे लोगों की फिल्म बनाने में बिजी रहे. लेकिन अब फैंस के लिए मस्त खबर आई है. Krrish 4 की कहानी फाइनल हो चुकि है बस किसी चीज़ का इंतज़ार है तो वो है एक सॉलिड टाइप के फिल्म डायरेक्टर का.  

दरअसल कोई मिल गया से लेकर क्रिश और क्रिश 3 की कहानी राकेश रोशन ने लिखी है. और Krrish 4 की कहानी भी डैडी राकेश ने ही लिखी है मगर वो Krrish 4 का डायरेक्शन नहीं करने वाले हैं. रिपोर्ट्स की माने तो दोनों फादर एंड सन अपने प्रोजेक्ट को ग्लोबल लेवल में लेकर जाना चाहते हैं इसी लिए वह कोई ऐसा डायरेक्टर चुनना चाहते हैं जो एक्शन-फिक्शन/फैंटसी फिल्मों को निर्देशित करने में काबिल हो और दुनियाभर में उसका नाम हो 

हॉलीवुड डायरेक्टर बनाएंगे ऋतिक की 'क्रिश 4'?

कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन को क्रिश 4 की कहानी पसंद आई है. और उन्होंने इसे लॉक कर दिया है. ऋतिक इस फिल्म का निर्देशन किसी फेमस हॉलीवुड डायरेक्टर से करवाना चाहते हैं. ताकि उनकी फिल्म को MCU और DC की फिल्मों जैसा टच मिल पाए और क्रिश को ग्लोबल लेवल पर प्रमोट किया जा सके. इसके लिए ऋतिक रोशन खुद लॉस एंजेलिस जाने वाले हैं और वहां जाकर हॉलीवुड डायरेक्टर्स से मीटिंग करने वाले हैं. 

फ़िलहाल ऋतिक रोशन सिद्धार्थ आनंद के साथ फाइटर शूट करने में बिजी हैं कहा जा रहा है कि इस फिल्म का बजट 600-800 करोड़ रुपए है. इस फिल्म के बाद ऋतिक क्रिश की शूटिंग शुरू कर देंगे 


Similar News