Kantara 2 में Urvashi Rautela के होने की बात कितनी सच है?

Urvashi Rautela in Kantara 2: ऐसी चर्चा चल रही है कि ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा 2 में उर्वशी रौतेला को कास्ट किया गया है

Update: 2023-02-12 11:30 GMT

Urvashi Rautela in Kantara 2: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म कांतारा के दूसरे पार्ट की अनाउसमेंट हो चुकी है. फिल्म के निर्देशक और लेखक ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने Kantara 2 की कहानी लिखनी शुरू कर दी है. इस बीच सोशल मीडिया में ऐसी भी चर्चा शुरू हुई है कि Kantara 2 में ऋषभ शेट्टी ने अपने अपोजिट रोल के लिए उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को चुना है. इस खबर के फैलने के बाद कई लोग एक्साइटेड हुए तो कई लोगों ने इसकी आलोचना भी की. क्योंकि कांतारा ऐसी फिल्म है जो घने जंगल में रहने वाले कन्नड़ ग्रामीणों की कहानी है उसमे उर्वशी रौतेला का ग्लैमर बिलकुल सूट नहीं करेगा। 

कांतारा 2 में उर्वशी रौतेला?

खैर जिन लोगों को कांतारा 2 में उर्वशी के होने की खबर से एतराज है, उनके लिए अच्छी खबर है. क्योंकि कांतारा 2 में उर्वशी के होने की बात महज एक अफवाह है. यानी कांतारा 2 में उर्वशी रौतेला के के होने की कोई उम्मीद नहीं है. सोशल मीडिया में जो खबर फैलाई जा रही है वो पूरी तरह से फेक है. लेकिन इस मामले में न तो कांतारा के मेकर ने कोई रिएक्शन दिया और ना ही एक्ट्रेस ने. 

कांतारा 2 में खुद ऋषभ शेट्टी भी नहीं होंगे 

गौरतलब है कि कांतारा के लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी ही इस फिल्म की कहानी के लेखक और निर्देशक हैं. फिल्म का बजट कम था इसी लिए उन्होंने तीनों काम खुद किए. अब प्रोड्यूसर्स ने कांतारा 2 को बनाने की बात कही है और इसकी कहानी भी ऋषभ ने लिखना शुरू कर दिया है. मगर इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी होंगे या नहीं इसपर सस्पेंस है. क्योंकि कांतारा 2 असल में Kantara Prequel होगी। यानी पहले पार्ट के भी पहले ही कहानी होगी। अब ऐसे में तो लीड कैरेक्टर 'शिवा' पैदा भी नहीं हुआ होगा 

Similar News